Religion

Vastu Tips: ये वास्तु दोष हैं पारिवार में रोजाना होने वाले झगड़ों का कारण

Vastu Tips: जिस परिवार में अक्सर झगड़े होते रहते हैं उस परिवार में हमेशा वास्तु दोष की समस्याएं बनी रहती है। वहीं एक तरफ जहां पति-पत्नी एक दूसरे से लड़ते हैं वहां भी घर में अशांति फैलती है और इस झगड़े के कारण घर के बाकी सदस्यों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ने लगता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है जब कई घरों में बिना बात के ही झगड़े होने लगते हैं मतलब उन झगड़ों के पीछे कोई बड़ा कारण नहीं होता है। अगर आपके घर में भी ऐसी ही कुछ समस्या है तो जरूर यह वास्तु दोष के कारण ही हो सकता है। तो चलिए जानते हैं कुछ वास्तु उपाय (Vastu Tips) इस तरह की समस्या से आप कैसे आप छुटकारा पा सकते हैं।

पारिवारिक झगड़े कम करने के Vastu Tips

akm img a in tosshub com

उत्तर दिशा में बाथरूम या किचन

अगर आपके घर में हमेशा झगड़े होते रहते हैं तो एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि कहीं आपके घर में किचन या बाथरूम उत्तर पूर्वी दिशा में तो नहीं बना हुआ है? अगर ऐसा है तो यह घर में झगडे होने का मुख्य कारण भी हो सकता है। इसलिए हमेशा एक बात का ध्यान रखें कि उत्तर दिशा में बाथरूम या किचन ना बनवाएं, वहीं अगर आप बाथरूम या किचन बनवाना ही चाहते हैं तो आप इसे दक्षिण पश्चिम दिशा के बीच में बनवा सकते हैं।

विद्युत संचालित उपकरण

एक बात हमेशा ध्यान रखें कि बिजली से चलने वाला कोई भी उपकरण उत्तर दिशा की तरफ ना रखें, ऐसा करने से घर में हमेशा झगड़े की संभावना बनी रहती है। आप उत्तर दिशा को हमेशा खाली रखने का प्रयास करें उत्तर दिशा में आप अपने बच्चों का स्टडी रूम या ऑफिस बनवा सकते हैं। 

स्टोर रूम 

हमेशा ध्यान रखें कि उत्तर पूर्व दिशा में कभी भी स्टोर रूम ना बनवाएं इससे घर के बीच तनाव उत्पन्न होता है। स्टोर रूम को हमेशा दक्षिण पश्चिम दिशा की तरफ ही रखें।

बिखरा हुआ सामान या कूड़ा दान

एक बात जिस पर आप को बहुत अधिक जोर देना चाहिए वह यह है कि आपको कभी भी उत्तर दिशा की तरफ कूड़ा कचरा नहीं करना चाहिए वही आपको उत्तर दिशा में सामान को बिखेर कर भी नहीं रखना है। आप उत्तर दिशा को जितना हो सके साफ सुथरा रखने की कोशिश करें|

जूते चप्पल

अगर आप उत्तर दिशा की तरफ जूते चप्पल उतारते हैं तो यह भी घर के लिए अच्छा नहीं होता है। इस वजह से भी काफी बार घर में लड़ाइयां होने की संभावना बनी रहती है। आप घर में जूते चप्पल को हमेशा किसी अलमारी के अंदर बंद करके ही रखें।