रुक गई है शादी या अटक गया है कोई भी काम तो पान के पत्ते से करें ये टोटका, मिल जाएगा समाधान
अक्सर हम टोटको के बारे में सुनते आ रहे जो पुराने ज़माने से ही चले आ रहे है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टोटको के बारे में बतायंगे जिससे आप के जीवन में आ रही सारी समस्याओ का निवारण हो जाएगा। तो आइये जानते है-
हमारे ज्योतिष में पान के पत्तो के कुछ ऐसे टोटके बताये गए है, जिन्हें करके आप सारी परेशानीयों से मुक्ति पा सकते है। ये है, कुछ टोटके इसमें से एक भी करेंगे तो आपका इसका लाभ मिलेगा-
हर मंगलवार या शनिवार को मीठा पान हनुमान जी को चढ़ाए।
अगर दुकान पर नजर लगी हो तो शनिवार को पांच पीपल और आठ पान के पत्ते एक धागे में पिरोकर पूर्व दिशा में लगा दे ऐसा पांच शनिवार करे। पुराने पत्तो को नदी में डाले दे।
यह भी पढ़ें : आज मनाया जा रहा है संकष्टी चतुर्थी, गणेश जी की शुभदृष्टि प्राप्त करने का है अच्छा दिन
अगर आपके काम अटक जाते हो तो रविवार को पान का पत्ता जेब में लेकर निकले बिगड़े काम बन जायेंगे।
पान के पत्ते की जड़ को घिसकर तिलक लगाये, शादी में आ रही रुकवाते दूर होगी।
हर सोमवार शिव जी को पान का पत्ता चढ़ाये सभी प्रॉब्लम दूर होंगी।
मंगलवार या शनिवार को किसी गरीब को पान के पत्ते दान करने से गरीबी दूर होती है।