मंगलवार के दिन सिर्फ इस तरह बोले 3 बार राम, 24 घंटे के अंदर दिखेगा चमत्कार
भगवान हनुमान बहुत ही जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं। उनकी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसके लिए आप मन, वचन और कर्म से पवित्र रहें अर्थात कभी भी झूठ न बोलें, किसी भी प्रकार का नशा ना करें, मांस न खाएं और अपने परिवार के सदस्यों से प्रेमपूर्ण संबंध बनाए रखें। इसके अलावा प्रतिदिन श्री हनुमान चालीसा या श्रीहनुमान वडवानल स्तोत्र का भी पाठ करें। मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।
मंगलवार के दिन करें इस मन्त्र का जाप
यह भी पढ़ें : बिस्तर पर भूल से भी ना करें ये गलती वरना रूठकर चली जाएंगी माता लक्ष्मी
भगवान हनुमान के सबसे पूज्य देव भगवान श्री राम हैं और इन्होने पाताल लोक जाकर भगवान राम और लक्ष्मन को लंका से बचाया था| ऐसे में यदि आप किसी भी समस्या से परेशान हैं तो आप भगवान हनुमान के इस कवच को धारण कर ले क्योंकि इस कवच के धारण करने से आपकी हर प्रकार कि समस्या दूर हो जाएगी| दरअसल इस कवच में भगवान हनुमान की सारी शक्ति समाहित हैं|
दरअसल इस कवच में भगवान हनुमान के पंच मुख समाहित हैं| उत्तर दिशा में वराह मुख, दक्षिण दिशा में नरसिंह मुख, पश्चिम में गरुड़ मुख, आकाश की ओर हरिग्रीव मुख और पूर्व दिशा में स्वयं भगवान हनुमनान विराजित हैं| यह कवच में मूँगे का बना हुआ जो आपकी हर तरह की समस्या दूर करता हैं| यदि आपके कुंडली में ग्रह दोष है या फिर किसी अन्य प्रकार की समस्या हैं तो मूंगा इसे दूर करता हैं|
इसे आप मगलवार के दिन धारण करे| इसके लिए आप सुबह उठ कर इस पंचमुखी कवच को गंगा जल से शुद्ध कर ले और हनुमान जी के प्रतिमा के सामने रख कर तीन बार भगवान राम का नाम ले और फिर इसे धारण कर ले| ऐसा करने से आपकी हर समस्या का अंत हो जाएगा और आपके ऊपर भगवान हनुमान की कृपा सदैव बनी रहेगी| इसलिए आप भगवान हनुमान की पुजा सच्चे मन से करे क्योंकि उन्हें कलयुग का जागृत देवता माना जाता हैं|