आपकी तो ऐश है अगर आपका जन्म शुक्रवार को हुआ है !
Religion Desk | भगवान के द्वारा बनाया गया हर दिन खास होता है, ज्योतिषशास्त्र के अनुसार भी हर दिन का अपना एक अलग महत्व होता है । आज हम बात करेंगे शुक्रवार के दिन जन्मे लोगों के बारे में। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार स्वामी शुक्र देव हैं और देवी मां लक्ष्मी हैं। इसलिए जिन लोगों का जन्म शुक्रवार के दिन होता है उन पर इन दोनों देवी देवताओं का प्रभाव रहता है। इस दिन जन्में लोगों को भौतिक सुख सुविधाएं और साज श्रृंगार पसंद होता है तथा ये बेहद शौकीन मिजाज के होते हैं। तो चलिए बात करते हैं शुक्रवार के दिन जन्मे लोगों के बारे में –
आइये जानें शुक्रवार को जन्मे लोगों के बारे में
शारीरिक बनावट
शुक्रवार के दिन जन्मे लोगों की शारीरिक बनावट कुछ इस तरह होती है – सिर बड़ा , आंखें बड़ी और रंग गोरा तथा इनके बाल घुंघराले होते हैं।
यह भी पढ़ें- जन्म से ही शापित होते हैं ये लोग, चैन की जीना तो दूर सांस लेना भी हो जाता है दुश्वार
कला प्रिय होते हैं
इनको कला के प्रति बेहद दिलचस्पी होती है । इस वजह से ये अपना करियर भी संगीत , लेखन ,चित्रकला , फिल्म, फैशन तथा ब्यूटी इंडस्ट्री में बनाते हैं । ऐसे व्यक्ति सामान्यतः प्रसन्न ही दिखाई देते हैं।
दोस्तों के बीच होते हैं पॉपुलर
ये अपना जीवन मौज मस्ती से व्यतीत करने में विश्वास रखते हैं। शुक्रवार को जन्मे लोग अपने विपक्षियों को भी पक्ष में करने का हुनर जानते हैं। अपने गजब आकर्षण की वजह से ये अपने दोस्तों साथियों के बीच काफी पॉपुलर होते हैं।
काम के भूखे
इनमें कामुकता कि भावना अन्य लोगों के मुकाबले कुछ ज्यादा होती है । ये काम क्रीड़ा में ज्यादा रुचि लेते हैं।
थोड़े ईर्ष्यालु होते हैं
ये लोग दूसरों की तरक्की को नहीं देख पाते इन्हे इस बात से असहजता महसूस होती है । यही एकमात्र अवगुण है जो इस दिन जन्मे लोगों के अंदर होता है ।
वाकचातुर्य
ऐसे लोग अपने बात करने की कला से दूसरे के मन में चल रही विचारों का पता लगाने के लिए उनसे बातचीत करते हैं।
स्वास्थ्य
मौसम बदलने के साथ साथ इन्हें काफी सतर्कता बरतनी पड़ती है क्यूंकि इन्हें सर्दी जुखाम जल्दी लग जाती है । वृद्ध होने पर जोड़ों में दर्द के साथ साथ हड्डियों में भी दर्द होने लगते हैं।
शुभ अंक – 7
शुभ दिन – बुधवार , शुक्रवार