Mahashivratri 2021: जानें शिवलिंग पर इन चीजों को अर्पित करने से क्या मिलता है लाभ
Religion Desk । भारतीय संस्कृति के सनातन धर्म में भगवान शिव की महिमा अनंत मानी गई है। ब्रह्मा, विष्णु व महेश तीनों देवों में भगवान शिव को संपूर्ण ब्रह्मांड के पालनहार के रूप में माना गया है। इतना ही नहीं भगवान शिव को अकाल मृत्यु का हर्ता भी माना गया है। हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2021) का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने का विधान है।
हर साल महाशिवरात्रि फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाई जाती है। शिव पुराण के अनुसार प्रजापति दक्ष की कन्या सती का विवाह भगवान शिव से इसी दिन हुआ था और तभी से इस दिन को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाने लगा। वहीं दूसरी तरफ एक पौराणिक मान्यता के अनुसार चतुर्दशी तिथि के दिन निशा बेला में भगवान शिव ज्योतिर्लिंग के रूप में अवतरित हुए थे, जिसके फलस्वरूप महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है।
Mahashivratri 2021: शिवलिंग की पूजा दिलाएगी ये लाभ
इस बार फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि एक 11 मार्च गुरुवार को दिन में 2बज कर 40 मिनट पर लग रहा है जो अगले दिन 12 मार्च शुक्रवार को दिन में 3 बजकर तीन मिनट तक रहेगी। वैसे तो महाशिवरात्रि पर हर कोई अपनी श्रद्धा अनुसार शिवलिंग पर कुछ ना कुछ चढ़ावा चढ़ाता है लेकिन क्या आपको पता है कि जो चीजें हम शिवलिंग पर चढ़ाते हैं उस से हमें क्या लाभ मिल सकता है? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि किन चीजों को चढ़ाने से महाशिवरात्रि के दिन आपको उसका विशेष फल प्राप्त हो सकता है।
शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से होता है यह लाभ
यदि आप महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर अक्षत यानि चावल चढ़ाते हैं तो आपको कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी। यदि आप पके हुए चावल से शिवलिंग का श्रृंगार करके पूजा करते हैं तो इससे आपका मंगल दोष दूर हो जायेगा। इन सब में एक बात ध्यान रखना बहुत आवश्यक है कि जो अक्षत आप शिवलिंग पर अर्पित कर रहे हैं वो टूटे ना हों।
शिवलिंग पर जौ चढ़ाने से होता है यह लाभ
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर आप यदि जौ चढ़ाते हैं तो उससे आपके घर में सुख समृद्धि पूरे साल बनी आप रहेगी। यदि आप चाहे तो हर सोमवार को शिवलिंग पर जौ अर्पित कर सकते हैं।यदि आपकी संतान के प्रगति में समस्याएं आती है तो आप अपनी संतान की खुशहाली के लिए शिवलिंग पर गेहूं भी चढ़ा सकते हैं। इसमें विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है कि शिवलिंग पर अर्पित करने के बाद ये अनाज गरीब व जरूरतमंदों को दान में दे देना चाहिए या फिर उससे उनको भोजन कराना चाहिए।
अरहर का दाल चढ़ाने से होता है यह लाभ
शिवलिंग पर महाशिवरात्रि के दिन अरहर की दाल को चढ़ाने से जीवन में हमेशा धन ऐश्वर्य बना रहता है। साथ ही परिवार में सुख समृद्धि का भी वास बना रहता है।आप चाहे तो अरहर की दाल या फिर अरहर के दाल के पत्ते को भी चढ़ा सकते हैं। ऐसा करना शुभ माना गया है।
शिवलिंग पर मूंग दाल चढ़ाने से होने वाले लाभ
अगर आपके जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी लगातार बनी हुई है, या फिर आपका कोई जरूरी काम पूरा नहीं हो पा रहा है तो इसके लिए महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर मूंग की दाल को चढ़ाने से आपको इसका लाभ मिलेगा। ऐसा करने से आपके सभी रुके हुए कार्य जल्दी पूरे हो जाएंगे और सभी परेशानियों से आपको राहत मिलेगी।
शिवलिंग पर चीनी चढ़ाने से होने वाला लाभ
महाशिवरात्रि के दिन आप चाहे तो शिवलिंग पर चीनी भी चढ़ा सकते हैं। ऐसा करने से जीवन में चली आ रही समस्या और दुखों से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जायेगा। इसके साथ ही आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी बना रहेगा। इतना ही नहीं चीनी चढ़ाने से घर से दरिद्रता का भी नाश होता है। वहीं, अगर कोई व्यक्ति शिव जी को चंदन अर्पित करता है तो उसके व्यक्तित्व में आकर्षण आता है और समाज में सम्मान और यश की उसे प्राप्ति होती है।