Religion

Richest Temple of India: भारत के इन मंदिरों में चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा

Richest Temple of India | हमारें देश में हिंदुओ की आस्था से जुड़े बहुत से मंदिर है, देश के हर राज्य में कोई ना कोई सुप्रसिद्ध मंदिर अवश्य है, अगर वृन्दावन और मथुरा की बात करें तो यहां की गलियों-गलियों में सैकड़ों मंदिर है। देश में बहुत से ऐसे मंदिर भी है जहां भक्तों की भारी भीड़ तो जुटती ही है और इसके अलावा इन मंदिरों में बेशुमार चढ़ावा भी चढ़ता है। भक्तों के द्वारा मंदिरों (Richest Temple of India) में करोड़ो रूपये के अलावा सोना, चांदी, हीरे-जवाहरात, इत्यादि भी दान किये जाते है।

Richest Temple of India

आज हम आपकों देश के पांच सबसे अमीर मंदिरों के बारे में बताने जा रहे है जहां भक्त दिल खोल कर दान करते है और यहां पर चढ़ने वाले चढ़ावे की कीमत करोड़ो से भी ज्यादा की होती है। आज के हमारें इस लेख को आप जरूर पढ़िएगा ताकि आपको ये पता चल सके कि आप देश के इन सबसे अमीर मंदिरों में से कितने मंदिरों के दर्शन कर चुके है।

Richest Temple of India: पद्मनाभस्वामी मंदिर

Richest Temple of India

Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर के वो रहस्य, जो तमाम कोशिशों के बाद आज भी अनसुलझे हैं?

देश के केरल राज्य के तिरुवनंतपुरम में प्राचीन द्रविड़ कला के द्वारा निर्मित पद्मनाभस्वामी मंदिर है, इस मंदिर को देश का सबसे अमीर मंदिर माना जाता है। इस मंदिर की देखरेख त्रावणकोर के पूर्व शाही परिवार द्वारा ही की जाती है, मंदिर के खजाने को लेकर एक रिपोर्ट के मुताबिक पद्मनाभस्वामी मंदिर की 6 तिजोरियों में लगभग 20 अरब डॉलर की संपत्ति है। इसके अलावा भगवान विष्णु की सोने से बनी विशालकाय मूर्ति मंदिर के गर्भगृह में है जिसके दर्शन करने के लिए भक्तगण दूर-दूर से चले आते है और इस मूर्ति की कीमत लगभग 500 करोड़ रुपये है।

Richest Temple of India: तिरुपति बालाजी मंदिर

Richest Temple of India

तिरुपति बालाजी मंदिर जो आंध्रप्रदेश के तिरुपति जिले में तिरुमाला पर्वत श्रृंखला पर स्थित है, इस मंदिर का नाम भी देश के अमीर मंदिरों में आता है। तिरुपति बालाजी मंदिर को वास्तुकला का अदभुत नमूना भी कहा जाता है और ये मंदिर समुद्र तल से 28000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण तमिल राजा थोडईमाननें के द्वारा करवाया गया था, इस मन्दिर पर आमतौर पर प्रतिदिन लगभग 60000 भक्त दर्शन के लिए आते थे। एक रिपोर्ट के अनुसार तिरुपति बालाजी महाराज की कुल संपति लगभग 50,000 करोड़ है और मंदिर में भगवान वेंकटेश की पूजा की जाती है।

Richest Temple of India: साई मंदिर शिरडी

Richest Temple of India

शिरडी साई के दरबार ने कोरोना मरीजों के लिए खोला खजाना, 7000 से ज्यादा मरीजों को किया ठीक

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में साई बाबा का एक अति प्राचीन मंदिर स्थित है जिसे शिरडी के साई बाबा के रूप में जाना जाता है। इस मंदिर में प्रतिदिन लगभग लाखों की संख्या में दर्शनार्थी देश-विदेश से साई बाबा के दर्शन हेतु आते है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर में हर साल लगभग 480 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ता है, वर्तमान में साई मंदिर शिरडी के पास तकरीबन 32 करोड़ की चांदी के जेवर है तो लगभग 6 लाख रुपये के सोने के सिक्के है।

Richest Temple of India: वैष्णो देवी मंदिर

Richest Temple of India

वैष्णो देवी मंदिर हिंदू धर्म की आस्था का प्रतीक है और इस मंदिर की बहुत ज्यादा मान्यता है, वैष्णो माता का ये मंदिर त्रिकुटा पर्वत पर कटरा से 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। हर साल यहां भक्तों का तांता लगा रहता है और देश ही नहीं विदेशों से भी लाखो की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन हेतु आते है। रिपोर्ट के मुताबिक वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को भक्तों से हर साल लगभग 500 करोड़ रुपये का चढ़ावा आता है, मंदिर की सबसे खास बात गुफा में मां का पिंडी रूप में होना है जिसके लिए भक्त दूर-दूर से चले आते है।

Richest Temple of India: सिद्धिविनायक मंदिर

Richest Temple of India

मुंबई में भगवान गणेश का बड़ा ही प्राचीन मंदिर स्थित है जिसे सिद्धिविनायक मंदिर कहा जाता है, भक्तों के बीच ये मंदिर बेहद ही लोकप्रिय है। कहा जाता है कि जिन गणेश प्रतिमाओं की सूंड दाई और मुड़ी होती है तो गणेश जी की ऐसी प्रतिमा को सिद्धपीठ कहा जाता है। सिद्धिविनायक मंदिर को लेकर ये मान्यता है कि इस मंदिर में भक्तगण अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए आती है और उनकी मनोकामना पूरी भी हो जाती है। इस मंदिर में आम लोगों के अलावा बड़ी-बड़ी हस्तियां भी दर्शन और अपनी मनोकामना ले कर आते है, मंदिर में हर साल दान के रूप में 75 करोड़ से लेकर 125 करोड़ रुपये दान में मिलते है।