अब अपने जन्मदिन से ऐसे जान सकते हैं कब होगी आपकी शादी
शादी का लड्डू खाने के लिए हर कोई बैचेन रहता है, अभी भी यह बात सबके मन में होती है कि उनकी शादी कब होगी। लेकिन शर्म के कारण वह किसी से पूछ नहीं पाते। लेकिन आज हम आपको बताएंगे की आप खुद से कैसे जान सकते हैं कि आपकी शादी किस वर्ष और महिने में होने की संभावना है। ज्योतिष अंग विद्या की सहायता से आप इस बात की संभावना का पता लगा सकते हैं कि किस उम्र में आपकी शादी को योग बन रहे हैं। लेकिन अगर कुंडली में कोई दोष है तो यह विद्या उस पर काम नहीं करेगी। तो आइये जानते हैं जन्मतिथि से जाने शादी कब होगी?
जन्मतिथि से जाने शादी कब होगी
आप सबसे पहले अपनी जन्म तिथि एक कागज पर लिख लें।
अब आप अपने जन्म के दिन को भी इस कागज पर लिख लें आप किस दिन पैदा हुए है।
इसके बाद आप नीचे दिए गए दिन के हिसाब से अंकों का चुनाव करें-
सोमवार – 386, मंगलवार- 288, बुधवार- 378, गुरुवार- 874, शुक्रवार- 786, शनिवार- 388 और रविवार- 756
जिस दिन आप पैदा हुए है उस दिन के हिसाब से अंक को चुने और उनका कुल योग कल लें। जैसे (सोमवार- 3+8+6= 17)
अब आप कुल योग में बारी बारी से 3, 8 और 7 को भी जोड़ दें।
जैसे- 17+3= 20
17+8= 25
17+6= 23
Valentine Special: आइए जानते हैं ‘आई लव यू’ को 20 अलग-अलग भाषाओं में कहने का तरीका
यह जो कुल योग आया है यह वह वर्ष आया है जिस उम्र में आपकी शादी होने की संभावना है। इन सभी ( 20, 25, 23) की उम्र में आपकी शादी होने के योग है।
साल के किस महिने में होगी इस बात को जानने के लिए आप अब तीनों कुल योग को आपस में जोड़ दें। जैसे-
2+0= 2
2+5= 7
2+3=5
2, 5 और 7 यह वह संख्या है जो महिने को दर्शाती है। इसका अर्थ यह हुआ कि आपकी शादि इन सभी महिनों में से किसी एक में होने की संभावना है।