Lord Ganesha Temple : इश्किया गणेश मंदिर, जहां बप्पा लगाते है प्रेमी जोड़ों की नैय्या पार
Lord Ganesha Temple : इस समय पूरे देश में भगवान गणेश (Lord Ganesha) के जन्मोत्सव की धूम है। ऐसे में बड़ी संख्या में बप्पा में भक्त उनके दरबार में दर्शन को पहुंच रहें, सभी उनकी पूजा-अराधना कर उन्हें प्रसन्न (Happy) करने में लगे है। वैसे तो हमारे देश में गौरीपुत्र भगवान गणेश (Lord Ganesha) के कई प्रसिद्ध (Famous) और चमत्कारी मंदिर (Miracle Temple) है, लेकिन हम आपको भगवान गणेश (Lord Ganesha) के ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खासकर प्रेमी जोड़ो (Love Couple) के लिए बना है। जहां बप्पा अधूरी प्रेम कहानियों (Love Stories) को पूरी करते है, इस मंदिर में बड़ी संख्या में प्रेमी जोड़े (Love couples) गणपति जी से अपनी प्रेम की अर्जी लगाने पहुंचते हैं।
मान्यता है कि देवा इन प्रेमियों (Lovers) के प्रेम की नैया पार लगाते हैं। इसी कारण यह मंदिर ‘इश्किया गणेश’ मंदिर (Ishqiya Ganesh Mandir) के नाम से प्रसिद्ध है। वहीं गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) के दौरान ‘इश्किया गणेश’ मंदिर (Ishqiya Ganesh Mandir) में रोज हजारों प्रेमी जोड़े और अन्य भक्त (Devotee) आते हैं दर्शन को आते है। तो चलिए जानते है इस मंदिर के बारे में कि कहां स्थित है और इससे जुड़ी पौराणिक कथा के बारे में….
यहां स्थित है Ishquia Ganesh Mandir
इश्किया गणेश मंदिर (Ishqiya Ganesh Mandir) राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर शहर (Jodhpur) में है। ये मंदिर 100 साल पुराना है। इस चमत्कारी मंदिर की मान्यता है कि अगर कोई प्रेमी जोड़ा (Love Couple) यहां आकर बप्पा के दर्शन करता है तो उनका प्रेम (Love) जरूर पूरा होता है। इसके साथ ही उनकी सारी मुरादें (Wishes) तुरंत ही पूरी होती हैं। इसके अलावा जिन लोगों की शादियां (Marriage) नहीं होती हैं, उनके परिवार (Family) वाले भी यहां आकर अपने बेटा-बेटियों के लिए मन्नत मांगते हैं।
मंदिर का नाम इश्किया गणेश कैसे पड़ा?
कहा जाता है कि इस मंदिर (Temple) का निर्माण ऐसा किया गया है कि कोई भी व्यक्ति दूर से किसी अन्य व्यक्ति को आसानी से देख नहीं सकता है। यही कारण था कि यहां प्रेमी जोड़े (Love couple) चोरी-छिपे मुकालात करने आते थे। धीरे-धीरे यह मंदिर प्रेमी जोड़ों (Love couple) के बीच काफी पसंद किया जाने लगा।
इस मंदिर में आने वाले लोग गणपति का दर्शन करने के बाद एक-दूसरे से शादी करने की कमाना करते हैं। यही नहीं, इस मंदिर (Temple) के बारे में कहा जाता है कि जब प्रेमी जोड़ों की शादी हो जाती हैं तो यहां भगवान गणेश (Lord Ganesha) का आशीर्वाद भी लेने आते हैं। इस कारण इस मंदिर को इश्किया गणेश (Ishqiya Ganesh) के नाम से जाना जाने लगा।
प्रेमी जोड़े बप्पा के दरबार में लगाते हैं हाजरी
स्थानीय लोगों का कहना है कि जो भी प्रेमी जोड़ा अपनी मुराद लेकर आता है तो उसका प्रेम (Love) जरूर सफल होता है यानी उनकी शादी (marriage) हो जाती है। वहीं इस मंदिर में वो जोड़े भी बड़ी संख्या में हाजिरी लगाते हैं, जिनके प्यार की नैया बप्पा की वजह से पार लगी है। वे भगवान गणेश (Lord Ganesha) को धन्यवाद देने बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।
परिजन भी आते हैं मुराद लेकर
कहा जाता है कि अब यहां सिर्फ प्रेमी जोड़े ही नहीं बल्कि परिजन भी गणपति के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस मंदिर में मंलवार या शनिवार को प्रेमी जोड़ों के साथ-साथ शादी शुदा परिजन भी गणपति के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
दूर-दूर से प्रेमी जोड़े बप्पा के दरबार में आते है
इस मंदिर की मान्यता बहुत है। मूर्ति की प्रसिद्धि राजस्थान सहित दूसरे राज्यों में भी है। दूर-दूर से प्रेमी अपने साथी के साथ बप्पा के दरबार में आते हैं। इसके साथ ही राजस्थान घूमने आने वाले पर्यटक भी इश्किया गणेश मंदिर में आकर एक बार जरूर शीश नवाते हैं।