Religion

शादी विवाह में आ रही अड़चन तो सावन में करें ये उपाय, महादेव करेंगे आपकी समस्या का निवारण

Youthtrend Religion Desk : हर वर्ष सावन का महीना सभी शिवभक्तों के लिए खुशी लेकर आता हैं, सावन के महीने में हिंदुओं में बहुत से त्यौहार आते हैं इस पवित्र महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा का विधान हैं, इस वर्ष सावन का महीना 3 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ समाप्त हो रहा हैं। अगर किसी के विवाह में किसी तरह की परेशानी आ रही हो तो उसके लिए सावन का महीना बहुत ही लाभकारी हैं, किसी के विवाह में कैसी भी दिक्कत आ रहीं हो तो सावन के महीने में कुछ विशेष उपाय करने से सारी अड़चनें खत्म हो जाती हैं आज के इस लेख में हम आपकों उन खास उपायों के बारें में बताने जा रहें हैं।

कब आती हैं विवाह में अड़चन

fa01c86a4ffe162f1ec4e32bc0f71439

जब किसी व्यक्ति की कुंडली मे मौजूद पांचों तत्व में अग्नि या वायू तत्व की मात्रा बढ़ जाती हैं तो विवाह में परेशानी आने लगती हैं, इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा, शुक्र और बृहस्पति की स्थिति कमजोर होती हैं तो भी शादी होने में किसी ना किसी तरह की दिक्कत होने लगती हैं, कुंडली के अष्टम और द्वितीय भाव में पाप ग्रह होने की स्थिति में हर व्यक्ति विवाह को लेकर परेशान रहता हैं। अगर किसी कुंडली में मंगल दोष होता हैं तो ऐसे व्यक्ति को शादी के लिए परेशान रहना पड़ता हैं।

सावन में नहीं खानी चाहिए ये चीजें, इसके पीछे छिपी है खास वजह | YouthTrend

सावन में दूर होगी विवाह संबंधी समस्या

सावन के महीने में शिवलिंग पर जल चढ़ाने का विशेष विधान हैं, सावन के इस पावन महीने में जल तत्व की मात्रा अधिक होती हैं और इस तत्व को पारिवारिक जीवन का एक महत्वपूर्ण कारक माना जाता हैं, सावन में शिवजी की पूजा करने से मंगल दोष या विवाह न होने की समस्या दूर हो जाती हैं अगर कोई व्यक्ति जिसके विवाह में परेशानी हो तो सावन के महीने में भगवान शिव और मां पार्वती की एक साथ पूजा करने से विवाह संबंधी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

ये भी पढ़े :-सावन के शनिवार रखें इन बातों का विशेष ध्यान, मनोकामना पूर्ति के लिए करें अलग-अलग मंत्रों का जाप

9acd00ad32c0ee5adea5b06e66fa717e

करें ये उपाय

सावन में पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए, शिवजी और माता पार्वती को संयुक्त रूप से एक माला अर्पण करें, सावन के हर सोमवार के दिन 108 बेल पत्र लीजिए, उन पर चंदन से राम लिखें, अब एक-एक करकें सभी बेलपत्रों को शिवलिंग पर चढ़ाइए और बेलपत्र को शिवलिंग पर अर्पण करते समय ॐ नमः शिवाय का जाप कीजिए, इस उपाय के करने से विवाह संबंधी सभी परेशानियां दूर हो जाएगी और आपका विवाह भी शीघ्र होगा|

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.