News

ये हैं दुनिया के 10 सबसे घातक लड़ाकू विमान, जानिए किस नंबर पर आता है Rafale

Youthtrend News Desk : 29 जुलाई 2020 का दिन भारत के इतिहास में एक स्वर्णिम दिन के नाम से याद किया जाएगा, आज फ्रांस से उड़ान भरकर 5 राफेल विमान भारत पहुंचे हैं, राफेल के भारतीय वायुसेना में शामिल होते ही भारतीय वायुसेना को काफी मजबूती मिली हैं। जब हम बात वायुसेना की ताकत करते हैं तो चलिए आज हम बात करते हैं कि दुनिया के 10 सबसे ताकतवर लड़ाकू विमानों की, वायुसेना हर देश की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती हैं इसी वजह से हर देश द्वारा यहीं कोशिश की जाती हैं कि उनके बेड़े में बेहतरीन लड़ाकू विमान हो, इसलिए आज हम ऐसे ही 10 खतरनाक लड़ाकू विमानों के बारे में बताने जा रहें हैं।

Lockheed Martin F‑35 Lightning II

d086f40d012c6013cef706d9f15a8cc8

अमेरिकी वायुसेना में शामिल लॉकहीड मार्टिन एफ-35 अमेरिका ही नहीं अपितु पूरी दुनिया का सबसे एडवांस लड़ाकू विमान हैं, बताया जाता हैं ये लड़ाकू विमान पांचवी जेनरेशन का बेहतरीन फाइटर प्लेन हैं, इस विमान में टार्गेटेड सेंसर के साथ-साथ बहुत से आधुनिक हथियार हैं, इसके अलावा इस लॉकहीड मार्टिन में साइडविंडर, स्टॉर्म शैडो, जॉइंट अटैक म्युनिशन जैसे अत्याधुनिक हथियार हैं।

Lockheed Martin F-22 Raptor

aef97ae6940217501170d7551ead1e07

एफ-22 रैपटर लॉकहीड मार्टिन और बोइंग कंपनी द्वारा बनाया गया हैं, ये लड़ाकू विमान एक सिंगल सीटर, ट्विन इंजन वाला फिफ्थ जनरेशन का एक बेहद लाजवाब लड़ाकू विमान हैं, ये शानदार लड़ाकू विमान अमेरिकी वायुसेना में शामिल हैं और ये एक विशेष तरह का जंगी जहाज हैं। अमेरिकी वायुसेना द्वारा इसका उपयोग सिंग्नल इंटेलिजेंस, पेट्रोलिंग, अटैक इत्यादि के लिए किया जाता हैं इस जहाज की एक और खासियत ये हैं कि ये लड़ाकू विमान धरती और आकाश दोनों जगह वार करने में सक्षम हैं।

भारतीय सरजमी पर राफेल का स्वागत | Welcome to India, Rafale“Touch The Sky With Glory” | RafaleInIndia

Chengdu J-20

bae1456771a65cadf859f7123893783e

चेंगदू जे-20 चीन का एक जंगी जहाज हैं, इस जहाज को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स के लिए खास बनाया गया हैं, इस लड़ाकू विमान का निर्माण चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री ग्रुप के द्वारा किया गया हैं ये लड़ाकू विमान सिंगल सीटर और डबल इंजन से युक्त हैं, इस विमान में इंटरनेशनल वेपन लॉबी के अलावा आठ हार्डपॉइंट हैं। इस जहाज से हवा और धरती दोनों जगह हमला किया जा सकता हैं, इसके अलावा इस फाइटर जेट में लेसर निर्देशित बमों के अलावा रेडिएशन को रोकने वाली मिसाइल हैं।

ये भी पढ़े :-भारत के 5 सबसे खतरनाक लडाकू विमान जो दूर से ही कर देते हैं दुश्मन का ‘खात्मा’

Sukhoi Su-57

efeb1a01a1c41cf7c77ef72a220150a1

सुखोई Su 57 भी फिफ्थ जनरेशन का ही एक लड़ाकू विमान हैं इस जंगी जहाज को रूस की ही यूनाइटेड एयर क्राफ्ट की साथी कंपनी सुखोई ने बनाया हैं, सुखोई Su 57 को पहले PAK FA और T-50 के नाम से भी जाना जाता था, ये जंगी जहाज का मुख्य कार्य रूसी वायुसेना और नौसेना के कुछ बहुत ही खास मिशन को पूरा करने के लिए किया जाता हैं। इस लड़ाकू विमान की सबसे बड़ी खासियत ये हैं कि ये विमान अपने साथ हवा से हवा में मारने वाली, हवा से जमीन पर मारने वाली मिसाइल को लेकर उड़ने में सक्षम हैं।

Eurofighter Typhoon

17a33f44bd585481545422966981a79a

यूरोफाइटर टाइफून ब्रिटेन का एक आधुनिक लड़ाकू विमान हैं इस जहाज की गिनती दुनिया के सबसे अव्वल दर्जे के लड़ाकू विमान में होती हैं, आधुनिक एवियोनिक्स और सेंसर से लैस ये लड़ाकू विमान एक डेल्टा विमान हैं। इस फाइटर प्लेन में रक्षात्मक सहायक प्रणाली के साथ मौसर बीके 27, 27 एमएम केनन, हवा से हवा और हवा से धरती पर हमला करने वाली मिसाइल हैं।

ये भी पढ़ें : जारी हुई दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट, जानें कितने नंबर पर है भारत का स्थान

Sukhoi Su-35

f2f0089aa2c11fcce7ffe394a4b0947a

सुखोई Su-35 सुखोई Su-27 लड़ाकू विमान का नया संस्करण हैं, ये भी फिफ्थ जनरेशन का लड़ाकू विमान हैं, सुखोई Su-35 में लंबी और छोटी दूरी की हवा से हवा में मारने वाली मिसाइल, राकेट और बम हैं, ये फाइटर प्लेन 8 टन हथियार अपने साथ लेकर उड़ान भर सकता हैं और इसमें 14 हार्डपॉइंट हैं।

F Super Hornet/Boeing F/A-18E

f2f0089aa2c11fcce7ffe394a4b0947a

एफ सुपर होर्नेट की गिनती अमेरिका के विशेष स्ट्राइकर जेट में होती हैं, इसमें सभी आधुनिक हथियार मौजूद हैं, इस विमान में मौजूद इंटिग्रेटेड नेटवर्क सिस्टम की मदद से मैदान में तैनात सैनिकों से बेहतर तरीके से संपर्क साधने में आसानी होती हैं, एफ सुपर होर्नेट में हवा से हवा में मरने वाली, हवा से जमीन पर मारने वाली लेसर मिसाइल भी हैं।

Dassault Rafale

7cd64fd40b28328f04f76da3fe94b6e5

राफेल का नाम तो अब भारत से भी जुड़ गया हैं, वास्तव में राफेल फ्रांस की देन हैं, इसको बेहतरीन और आधुनिक फाइटर जेट में से एक माना जाता हैं, इस लड़ाकू विमान में आधुनिक नेविगेशन सिस्टम मौजूद हैं जिसके कारण राफेल लंबी दूरी से भी एकदम सटीक निशाना लगाने में सक्षम हैं। राफेल में राफेल इंफ्रारेड सर्च एंड ट्रैक टेक्नोलॉजी होने के कारण इसे अपने लक्ष्य को दूरी से पहचानने में दिक्कत नहीं होती हैं। राफेल 1900 किलोमीटर प्रति घन्टे की रफ्तार से उड़ सकता हैं

F-15E Strike Eagle

5707c4db439ce52a61fe271c8c870e8d

अमेरिकी वायुसेना में शामिल ये एक और बेहतरीन लड़ाकू विमान हैं, ये जहाज 23000 lb वजन ढो सकता हैं, इस लड़ाकू विमान में स्टैंडऑफ़ वेपन सिस्टम, एडवांस मीडियम रेंज वाली मिसाइल, AIM 9X शामिल हैं। इस विमान की सबसे बड़ी खासियत हैं कि इसकी गति ध्वनि की गति से दुगुनी हैं और ये विमान दिन और रात दोनों समय में हमला कर सकता हैं, इसके अलावा एफ 15 खराब मौसम में उड़ान भर सकता हैं।

Sukhoi Su-30MKI

ceaa0594b254b3ef9380ab570dd26303

भारतीय वायुसेना में शामिल Su-30 एमकेआई टू सीटर विमान हैं, इस लड़ाकू विमान को रूस की कंपनी सुखोई द्वारा बनाया गया हैं, इस लड़ाकू विमान में ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल, हवा से हवा में मारने वाली मिसाइल लेकर जा सकते हैं, इन मिसाइल के अलावा इसमें 30 एमएम की बंदूकें भी ले जाई सकती हैं।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.