रक्षाबंधन से पहले जरूर कर लें ये उपाय, भाई-बहन दोनों ही हो जाएंगे मालामाल
15 अगस्त 2019, गुरुवार के दिन रक्षाबंधन का पर्व हैं, यह पर्व सावन पुर्णिमा के दिन मनाया जाता हैं| इस खास दिन पर बहनें अपने भाई के कलाई पर राखी बांध कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं और भाई अपने बहनों को इस दिन उपहार देते हैं| दरअसल आज हम आपको रक्षाबंधन के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे करने से भाई-बहन दोनों ही मालामाल हो सकते हैं| इसलिए इस उपाय को राखी बांधने से पहले जरूर कर ले ताकि इस राखी आप दोनों को धन लाभ हो सके|
रक्षाबंधन पर करें ये उपाय
(1) राखी बांधने से पहले आप स्नान करने के पानी में थोड़ा सा गंगा जल मिला ले और फिर स्नान करे|
(2) रक्षाबंधन के दिन आप पीले, लाल या नारंगी रंग के कपड़े पहन कर ही अपने भाई को राखी बांधे|
(3) राखी बांधने से पहले आप पीपल के पेड़ की पूजा करे, घी का दीपक जलाएं और फिर फूल चढ़ाएँ| यदि आप पीपल के पास नहीं जाना चाहती हैं तो आप तुलसी के पेड़ की पूजा कर ले|
(4) रक्षाबंधन के दिन गाय को हरी घास खिलाएँ और गरीबों को भोजन कराएं| इन सब के अलावा आप गौशाला में दान करे|
(5) रक्षाबंधन के दिन नहाने के बाद धर के देवता, पितर और सप्त ऋषियों के लिए पूजा-अर्चना करे|
(6) आप रक्षाबंधन बांधने के लिए स्टील के बर्तन का इस्तेमाल ना करे बल्कि तांबा, पीतल, चांदी या फिर पत्ते की थाली का इस्तेमाल करे|
(7) आप अपने भाई को राखी लाल, पीला, नारंगी ही बांधे| इस रक्षाबंधन आप नीला या फिर काले रंग की राखी ना बांधे|
(8) रक्षाबंधन बांधने के लिए पीले रंग के आसन का इस्तेमाल करे, आसन में कभी भी लकड़ी के तख्त का इस्तेमाल ना करे|
(9) राखी बांधने के थाली में घी का दीपक, लाल या सफ़ेद चन्दन, राखी, मिठाई और दूर्वा घास जरूर रखे और अपने भाई के माथे पर दूर्वा घास टच कराये और फिर इन्हें थाली में रख दे|
(10) राखी के दिन भाई अपने बहन को चाँदी के गहने, सफ़ेद रंग के कपड़े आदि उपहार दे| लेकिन भाई या बहन एक-दूसरे को लकड़ी के समान या फिर स्टील के सामान उपहार में ना दे| इस दिन आप मिठाई भी उपहार स्वरूप दे सकते हैं|
रक्षाबंधन 2019: इस दिन दोपहर में लग रहा राहुकाल, ये है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
गुरुवार के दिन केले व चन्दन का ये उपाय आपको बना सकता है मालामाल, जानें कैसे करें