गुरुवार को करें दीपक और लौंग का ये उपाय, आयेगा इतना पैसा की संभाल नहीं पाएंगे
आज के समय में हर कोई पैसे के पीछे भाग रहा हैं| लेकिन कई कोशिशों के बावजूद उसे उतना पैसा नहीं मिल पाता हैं, जितना पाने की उसकी इच्छा होती हैं| इतना ही नहीं आज के समय में पैसे की समस्या होने के साथ-साथ और भी कई समस्याएँ लोगों के साथ जुड़ी हैं, जिससे वह निजाद पाने के लिए हर संभव प्रयास करता हैं| ऐसे में आज हम आपको दीपक और लौंग का ये उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे करके आप अपने जीवन में आ रही पैसो की समस्या से निजाद पा सकते हैं, इस उपाय को गुरुवार के दिन ही करे|
जरुर आजमायें दीपक और लौंग का ये उपाय
इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले दो साबुत लौंग लीजिये, लौंग का फूल खिला होना चाहिए| अब आप अपने पूजा घर के सामने सरसों के तेल का या फिर घी का दीपक जला सकते हैं| अब इस दीपक में एक लौंग को डाल दीजिये, अब दूसरे लौंग को भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी के चरणों में रख दे| अब आप अपने दोनों हाथ जोड़कर इस मंत्र ‘ॐ श्री श्रिये नमः’ का जाप 21 बार करे|
अब आप भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के चरणों में रखे लौंग को अपने दाहिने हाथ में लीजिये और अपनी सभी परेशानियाँ भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से बोल दीजिये| इसके पश्चात अब आप दीपक में रखे लौंग के ऊपर से अपने दाहिने हाथ में रखे लौंग को सात बार घड़ी की दिशा में घुमाए, अब हाथ में रखे लौंग को एक लाल कपड़े में बांध दे और फिर इसे अपने तिजोरी में रख दे, लेकिन एक बात का ध्यान दे कि इस उपाय को करते समय आपको कोई टोके नहीं|
यह भी पढ़ें : बंद किस्मत को खोल देता है पानी और कपूर का ये उपाय, दूर हो जाती है सारी मुसीबतें
अब दिये में रखे लौंग को पूरी रात उसी में रहने दे और अगली सुबह यानि शुक्रवार के दिन आप इस लौंग को किसी भी पेड़ के नीचे फेंक के आ जाना हैं, यदि पेड़ पीपल का हैं तो यह बहुत लाभदायक होगा, आते समय पीछे मुड़ कर ना देखे| इस उपाय को करने के पश्चात आपके घर में माता लक्ष्मी का निवास स्थायी रूप से होने लगेगा और देखेंगे कि आपकी सभी परेशानियाँ धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी|