एक छोटी सी सुपारी सैकड़ों परेशनियो को कर देती है दूर, बना सकती है आपको धनवान
इस दुनिया में अपार धन की प्राप्ति तो हर मनुष्य की चाहत होती है, अगर आपके पास धन हो तो आप ज़िन्दगी का हर सुख पा सकते हैं लेकिन अगर इसकी कमी हो तो आपको कई सारी परेशानीयां भी उठानी पड़ सकती है। इसलिए हर व्यक्ति की यही चाहत होती है कि उसकी तिजोरी हमेशा रुपयों से भरी हो, घर में सुख-समृद्धि रहे और इसके लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं। कुछ लोग तंत्र मंत्र का भी सहारा लेते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज हम आप के लिए सुपारी का एक अचूक उपाय लेकर आये है। एक सुपारी जिसकी कीमत सिर्फ तीन रूपए होती है आपको धनवान बना सकती है।
सुपारी का यह उपाय बना देगा धनवान
प्राचीन समय में सभी लोगों के घरों में होने वाले हर पूजा पाठ में प्राय: सुपारी को गणेश और गाय के गोबर से बनी गौरी की पूजा की जाती थी और यह प्रथा आज भी विद्यमान है। सुपारी का उल्लेख वेदों में सर्वप्रथम स्थान रखने वाले ऋग्वेद में देखने को मिलता है, जहां सुपारी को गणेश का स्वरूप मानकर पूजा जाता था पुराणों की मान्यता के अनुसार लगभग सभी देवी-देवताओं को सुपारी बहुत प्रिय होती है। खासतौर पर गणेश जी और मां लक्ष्मी को यह काफी पसंद आती है। सुपारी को धन लाभ और सौभाग्य का सूचक माना जाता है।
शास्त्रों के अनुसार यह मान्यता है कि अगर सुपारी की विधिविधान से पूजा कर दी जाए तो यह चमत्कारी हो जाती है। जिस व्यक्ति के पास यह सिद्ध सुपारी होती है वह कभी भी पैसों की तंगी नहीं देखता, उसके पास हमेशा पर्याप्त पैसा रहता है। सबसे पहले आपको चांदी के बर्तन में सुपारी रखना है उसके बाद रोज़ सुबह-शाम इसके सामने दिया जलना है ऐसा करने से आपके परिवार में आने वाला बुरा समय दूर हो जायेगा। विशेष धन की प्राप्ति के लिए सुपारी को लाल कपड़े रख कर घऱ के मंदिर में स्थापित करने से धन की प्राप्ती होती है और साथ ही घर से सभी बाधाओं का नाश हो जाता है।
इस तरह करें उपाय
पूजा की सुपारी पूर्ण एवं अखंडित होती है। इसीलिए इसको पूजा के समय गौरी-गणेश का रूप मानकर उस पर जनेऊ चढ़ाई जाती है। सुपारी को शुभ मुहूर्त में पीले या लाल कपड़े मेंर रखकर कुमकुम, हल्दी, चावल से पूजा कर लक्ष्मी जी के मंत्र का जाप करने के बाद में उस पूजा की सुपारी को तिजोरी में रखना चाहिए क्योंकि जहां गणेशजी यानी बुद्धि के स्वामी का निवास होता है वहीं लक्ष्मी का निवास होता है। इससे घर में लक्ष्मी का स्थाई निवास होता है। वास्तु के अनुसार, तिजोरी में स्वास्तिक बनाकर उस में श्रीयंत्र व अभिमंत्रित सुपारी चावलों के साथ रखने से आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं रहती है।
सुबह स्नान करने के बाद मंदिर में जाकर मूर्ति के समक्ष एक पान के पत्ते पर सिंदूर में घी मिलाकर या कुमकुम से रंगे चावल से स्वस्तिक बनाएं। अब उस पर कलावे यानी लाल नाड़े में एक सुपारी लपेटकर रखें। यह श्रीगणेश स्वरूप मानी जाती है, इस सुपारी की पूजा आप के लिए फलदायी होती है।