कल है साल की पहली अमावस्या, रात में चुपचाप से कर लें ये काम मिलेगा सबकुछ
हमारे हिन्दू धर्म से अमावस्या और पूर्णिमा दोनों का ही विशेष महत्व माना जाता है और शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है की इन दोनों ही दिन अगर किसी चीज के लिए मान्यता मानी जाये तो वो अवश्य ही पूरी होती है और इसीलिए इन दोनों ही दोनों की पूजा का भी विशेष रूप से की जाती है और ये दोनों ही दिन एक दूसरे के बिल्कुल ही विलोम होते हैं क्योंकि पूर्णिमा के दिन पूरा चाँद नजर आता है।
तो वहीँ अमावस्या के दिन चाँद नजर ही नहीं आता सिर्फ काली रात ही दिखती है और इस वर्ष 2018 में जो अमावस्या पड़ रही है इस महीने की 16 जनवरी पड़ रही है और अगर आपकी किसी भी प्रकार की कोई भी मान्यता है तो अमावस्या वाले दिन कुछ विशेस उपाय करके आप उसे पूरी कर सकते है इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी।
तो आइये हम आपको अमावस्या की दिन के कुछ उपाय के बारे में बताते हैं |
माँ लक्ष्मी को धन के देवी कहा जाता है और यदि माँ लक्ष्मी की पके ऊपर कृपा रहती है तो आपको कभी भी धन की कमी नहीं रहती है इसीलिए आप अमावस्या वाले दिन माता लक्ष्मी की मूर्ति के सामने 11 कौड़ी, 7 गोमती चक्र और महालक्ष्मी यंत्र अर्पित करें उसके बाद 108 बार “ॐ श्री महालक्ष्म्यै नमः” का जाप करें इससे आपकी सभी मनोकामना पुएना हो जाएगी |
यदि आप आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो इसके लिए आप अमावस्या के दिन आटे की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर तालाब या नदी की मछलियों को खिला दे ऐसा करने से आपको जीवन में कभी पैसे की कमी नहीं होगी।