Habits: खाने के बाद थाली छोड़कर उठ जाना, पैर घसीटकर चलना जैसी 6 आदतें जो बन सकती है आपके दुर्भाग्य का कारण
Habits | जाने-अनजाने हम कुछ ऐसी चीजें करने लग जाते है जो हमारी आदतें बन जाती है, कुछ आदतें तो हमारें लिए बहुत अच्छी होती है तो वहीं हमारी कुछ आदतें बहुत बुरी आदतें बन जाती है। ऐसी बुरी आदतें ना केवल हमारें लिए बुरी होती है बल्कि कई बार बुरी आदतों की वजह से हमारा दुर्भाग्य भी शुरू हो जाता है।
आज हम आपको कुछ ऐसी बुरी आदतों (Bad Habits) के बारे में बताने जा रहे है जो अगर आपके अंदर है तो आपको तुरंत उन आदतों को छोड़ देना चाहिए अन्यथा इससे आपका दुर्भाग्य शुरू हो सकता है वैसे तो आदतों को बदलना आसान नहीं होता है लेकिन अगर इन आदतों को आओ बदलने की सोच ले तो फिर आप उन आदतों को अवश्य बदल सकते है।
Habits: आदतें जो तय करती हैं भाग्य-दुर्भाग्य
Vastu Tips: फेंगशुई के ये 2 गैजेट्स ऑफिस या दुकान पर रखने से होती है सौभाग्य में वृद्धि
हमारे हिंदू धर्म ग्रंथो के अनुसार हमारी कुछ ऐसी सामान्य आदतें (Habits) होती है जो बुरी भी होती है और अच्छी भी, हमारी बुरी आदतें ही हमारें लिए अशुभ आदतें होती है। कहा जाता है कि हमारी इन्ही आदतों का संबंध हमें प्राप्त होने वाले सुख-दुख से भी होता है जो हमें भविष्य में प्राप्त होने वाले होते हैं हर बुरी आदत की वजह से हमें ग्रहों की वजह से अशुभ फल प्राप्त होते है।
कौन-कौन सी आदतें होती है अशुभ
कहा जाता है कि जब किसी व्यक्ति को अपने पैरों को घसीट कर चलने की आदत (Habits) होती है तो ऐसे में उस व्यक्ति को अपनी आदत बदलने की जरूरत होती है। कहा जाता है कि इस गलत आदत की वजह से शनि और राहु ग्रह के द्वारा हमें अशुभ फल मिलता है।
कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति नहाने के बाद अपने बाथरूम को साफ नहीं करता है और उसे ऐसे ही गंदा छोड़ देता है तो ऐसे में उस घर में वास्तु दोष उत्पन्न होने लगते है। जिसकी वजह से कुंडली में मौजूद चंद्र ग्रह भी अशुभ हो जाता है इसलिए कहा जाता है कि नहाने के बाद हमेशा बाथरूम को साफ रखना चाहिए और फर्श पर अगर पानी फैला हुआ हो तो भी उसे साफ कर देना चाहिए।
रसोई से जुड़ी ये आदतें होती है अशुभ
खाना खाने के बाद आपको कभी भी खाने के बर्तनों को वहीं पर नहीं छोड़ना चाहिए, ग्रंथो में लिखा हुआ है कि ऐसी बुरी आदत (Habits) की वजह से जो लोग ज्यादा मेहनत भी करते है तो भी उन्हें उसका सही फल नहीं मिलता है। इसके अलावा रसोई में बर्तनों को उनकी सही जगह रखना चाहिए, ऐसा करने से चंद्र और शनि ग्रह से जुड़े सभी दोष दूर हो जाते है।
हमेशा घर की रसोई को बिल्कुल साफ और व्यवस्थित रखनी चाहिए, क्योंकि अगर घर की रसोई अव्यवस्थित रहने के साथ उसमें गंदगी होगी तो ऐसे में मंगल ग्रह से होने वाले दोषों में वृद्धि होने लगती है।
इन बुरी आदतों से भी बचना चाहिए
हमें अपने घर के मंदिर को हमेशा साफ करना चाहिए, मंदिर को हमेशा ही व्यवस्थित रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से समस्त देवी-देवताओं के साथ ही नवग्रह का भी शुभ फल प्राप्त होने लगता है।
अक्सर कई लोगों की देर रात जागने की आदत (Habits) भी होती है, लेकिन कभी भी बिना किसी वजह के देर रात तक नहीं जागना चाहिए क्योंकि बिना किसी वजह के ढेर रात तक जागने से चंद्र ग्रह का अशुभ फल प्राप्त होता है और ऐसे में व्यक्ति को मानसिक तनाव से भी गुजरना पड़ सकता है।