घर के वास्तु दोषों को बिना तोड़-फोड़ करना है ठीक तो करें ये काम
Youthtrend Religion Desk : घर एक ऐसी जगह हैं जो सबकी जिंदगी में जरूरी हैं भले ही कोई इंसान हो या कोई जानवर सब चाहते हैं कि उनका खुद का आशियाना हो, हम इंसान जब अपना घर बनाते हैं तो जैसा घर हम अपने सपनों में देखते हैं ठीक वैसा ही बनाने की चाह रखते हैं इसलिए बहुत से लोग अपने घर का नाम ड्रीम होम भी रखते हैं। घर बनवाते समय बहुत सी सावधानियां बरतनी पड़ती हैं जैसैकि घर का निर्माण शुरू करवाते समय शुभ मुहूर्त, घर बनवाते समय वास्तु का भी पूरा ध्यान रखा जाता हैं। लेकिन कई बार अनजाने में भी कोई ना कोई वास्तु दोष रह जाता हैं जिसकी वजह से घर में समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं ऐसी स्थिति में घर या दुकान में किसी तरह के वास्तु दोषों को दूर करने के लिए किसी तरह की तोड़फोड़ की आवश्यकता नहीं हैं, आइये जानिए कैसे।
वास्तु दोषों से निवारण के लिए करें ये उपाय
बेडरूम में ना करवाएं पूजा घर का निर्माण
घर का निर्माण करवाते समय कई बार हम लोग जाने-अनजाने में बेडरूम में मंदिर या पूजा घर बनवा लेते हैं, परंतु वास्तु दोष के अनुसार जिस स्थान पर आप सोते हैं उस स्थान पर पूजा घर नहीं होना चाहिए इसको अशुभ माना जाता हैं, ऐसे में बेडरूम से पूजा घर को हटाकर किसी और जगह रख देना चाहिए, लेकिन अगर ऐसा संभव ना हो तो जब आप रात को सोने लगें तो मंदिर को पर्दे से ढक कर सोए।
घर के मुख्य द्वार से हो सकते हैं वास्तु दोष
किसी भी घर में जो सबसे मुख्य जगह होती हैं वो होती हैं घर का मुख्य द्वार, घर के मुख्य द्वार से ही सब घर में आते हैं और जाते हैं, वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के मुख्य दरवाजे से ही घर में नकारात्मक और सकारात्मक शक्तियों का प्रवेश होता हैं इसी वजह से घर का मुख्य द्वार सही दिशा में होना चाहिए। अगर किसी घर का मुख्य दरवाजा दक्षिणी दिशा में हो तो द्वार पर शीशा या हनुमानजी के चित्र को लगाने से घर के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं।
ये भी पढ़े :-कृष्ण जन्मोत्सव पर्व : 11 या 12 अगस्त, आखिर कब मनाई जाएगी जनमाष्टमी?
तुलसी का पौधा होता हैं बहुत जरूरी
पुराणों में तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र माना जाता हैं वास्तु शास्त्र में कहा गया हैं कि जिस घर के प्रांगण में तुलसी का पौधा होता हैं वहां किसी तरह का वास्तु दोष नहीं होता, अगर आपके घर में अभी तक तुलसी का पौधा नहीं हो तो उसे घर के मुख्य द्वार पर या ईशान कोण में लगाए, ऐसा करने से अगर आपके घर में किसी तरह का वास्तु दोष होता हैं तो वो खत्म हो जाता हैं। तुलसी के पौधे को घर में लगाने से घर-परिवार में खुशियां, सुख-समृद्धि भी बढ़ती हैं।
ये भी पढ़ें : वास्तु स्पेशल: लॉकडाउन के दौरान अपने घर में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां
घर में बेवजह ना फैलने दें नलों से पानी
कई बार देखा जाता हैं कि कुछ घरों में नलों से पानी गिरता रहता हैं कभी नल खराब होते हैं तो पानी गिरता हैं और कई बार लापरवाही से नल खुला रह जाता हैं तो भी पानी गिरता हैं ऐसे में नल से बेवजह पानी बहने से घर में वास्तु दोष उत्पन्न होते हैं, वास्तु शास्त्र के अनुसार जिन घरों में हमेशा पानी फालतू में बहता रहता हैं वहां मां लक्ष्मी की कृपा कभी नहीं रहती और ऐसे घर में धन कभी नहीं टिकता इसलिए अगर घर में कोई नल खराब हो तो उसे तुरंत ठीक करवा लें।