सरकार के दबाव के बाद झुका Twitter, आरएसएस प्रमुख के ट्विटर अकाउंट का ‘Blue Tick’ बहाल
आज सुबह से Twitter चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि ट्विटर की तरफ से भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के पर्सनल अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया था जो वाकई में एक बड़ा मुद्दा था. हालाँकि कुछ घंटों के बाद और हर तरफ से घेरे जाने के बाद इस दुबारा से बहाल कर दिया गया था, मगर मामला यहीं पर शांत नही हुआ और इसके तुरंत बाद ट्विटर ने एक और बड़ा एक्शन लेते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ट्विटर अकाउंट से ‘Blue Tick’ हटा दिया है और उसे अनवेरिफाइड कर दिया था।
मोहन भागवत के ट्विटर अकाउंट पर लौटा Blue Tick

मगर अब देखा जा रहा है कि सरकार के लगातार दबाव बनाने के बाद आखिरकार Twitter को झुकना ही पड़ा और आरएसएस प्रमुख के ट्विटर अकाउंट का ‘Blue Tick’ फिर से बहाल कर दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफार्म को भारत में यथावत कार्य करते रहने के लिए भारत सर्कार ने अपने नियम जारी किये हैं, जिसका इन सभी प्लेटफार्म को पालन करना ही पड़ेगा.