News

5G Service in India : PM Modi ने इंडिया में बैठ यूरोप में चला दी गाड़ी

5G Service in India : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 1 अक्टूबर को भारतवासियों को 5G मोबाइल सर्विस की नई सौगात दी। अब भारत 4G से अपग्रेड होकर 5G सर्विस तक पहुंच गया हैं। इस लॅाचिंग के दौरान एक VIDEO सामने आया जिसमें PM Modi को एक कार चलाते हुए देखा गया। लेकिन क्या आपको पता है ये कैसी कार है और पीएम मोदी ने इसे क्यों ड्राइव किया और उससे भी बड़ी बात की उन्होंने ये कार ड्राइव की कैसे, आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से।

5G Service in India : PM Modi ने की Virtual ड्राइव

5G Service

आप सभी ने देखा कि पीएम मोदी ने 5G Service की लॉन्चिंग के साथ ही नई दिल्ली में बैठकर यूरोप के स्वीडन में मौजूद एक कार का रिमोट टेस्ट किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि PM Modi के सामने एक स्टीयरिंग लगी हुई है, जिससे वो इस कार को कंट्रोल कर रहे हैं। वहीं कार के ठीक सामने एक स्क्रीन लगी हुई है, जिसपर कार के व्हील्स का मूवमेंट दिखाई दे रहा है। अब आप सोच रहें होगे कि आखिर क्यों PM इस कार की टेस्ट ड्राइव कर रहें है तो चलिए इस बात की भी जानकारी देते है…

स्वीडन के हेडक्वाटर से की गई ऑपरेट

दरअसल, इस कार को यूरोप के स्वीडन में एक इनडोर कोर्स में रखा गया था, जिसे 5जी तकनीक (5G Service) की मदद से दिल्ली से नेविगेट किया गया है। स्वीडन के हेडक्वार्टर से ये कार ऑपरेट की गई थी, इस गाड़ी को अपनी इच्छानुसार आप कहीं भी मूव कर सकते है। यह पूरी तरह रिमोटली ऑपरेटड कार है। बता दें कि इसके जरिए एक टेक्नॅालजी का डेमोंसट्रेशन किया जा रहा है कि कैसे आप इतनी दूर बैठे इस गाड़ी को आराम से ऑपरेट कर सकते है।

तो इसलिए इस्तेमाल होती है ऐसी कार

PM Modi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस तरह की कार का इस्तेमाल खतरे वाले स्थानों पर किया जाता है, मान लिजिए कहीं किसी स्थान पर कोई टेरेरिस्ट एक्टिविटी हो रही है, ऐसे में वहां किसी पुलिसकर्मी की जान खतरे में न डाली जाए तो उस जगह इस तरह के रिमोट ऑपरेटेड गाडियों का इस्तेमाल होता है जो तेज इन्टरनेट की मदद से चलती है जैसे कि 5G Service से। इससे यह जानकारी निकाली जाती है कि वहां वाकई कोई खतरा है या नहीं।

पीयूष गोयल ने किया ये ट्वीट

बता दें कि PM Modi हाई स्पीड नेटवर्क (5G Service) का इस्तेमाल करके इस कार को कंट्रोल कर रहे थे। वहीं केद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी प्रधानमंत्री मोदी की इस फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘दुनिया चला रहा भारत’। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जियो पवेलियन में प्रदर्शित 5G उपकरणों को देखा और ‘जियो-ग्लास’ को पहन कर उसका अनुभव भी किया।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें