मुकेश के इस गाने पर धोनी ने बेहद इमोशनल विडियो साझा कर किया था रिटायरमेंट का ऐलान
Youthtrend Viral Desk : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Mahendra Singh Dhoni ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. धोनी ने अपने संन्यास का ऐलान अपने इंस्टाग्राम पर हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर गायक मुकेश के मशहूर गाने “मैं पल दो पल का शायर हूं, पल दो पल मेरी कहानी है, पल दो पल मेरी हस्ती है, पल दो पल मेरी जवानी है…' के साथ ही कर दिया. धोनी के इस फैसले से उनके फैंस में बेहद मायूसी छा गयी है, हालाँकि इन सब के बीच एक अच्छी बात ये भी है कि माही के फैन्स उन्हें अब भी क्रिकेट के मैदान पर देख सकते हैं, क्योंकि धोनी अभी IPL खेलते रहेंगे. भारतीय टीम के खिलाडियों के बिच भले ही अब 7 नंबर की जर्सी में धोनी नहीं दिखेंगे मगर पीले रंग की 7 नंबर की जर्सी में धोनी मैदान पर दिखेंगे.
39 वर्षीय एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट को काफी पहले ही अलविदा कह दिया था और जिसके बाद वो एक दिवसीय और टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने हुए थे. धोनी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रिय मैच एक साल 6 दिन पहले खेला था वो भी विश्व कैप में. सेमी फाइनल में टीम की हार के बाद धोनी ने दुबारा कोई मैच नही खेला और आखिरकार काफी इन्तजार कराने के बाद अब धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि धोनी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं और ट्रॉफी भी दिलवाई.
महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम में पोस्ट कर खुद के संन्यास लेने का ऐलान किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद. आज शाम 7.29 बजे के बाद से मुझे रिटायर समझा जाए.' अपने इस पोस्ट के साथ ही धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में धोनी ने अपनी कुछ पुरानी फोटो भी शेयर की हैं जिसमे उनके अच्छे और बुरे हर तरह की यादें थीं. खैर जो भी हो मगर धोनी जैसा कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम को शायद ही कभी मिल पाए, ये बात तो तय है.