News

Shaheed Diwas 2021: Martyrs Day पर भेजें शुभकामाएं, व्हात्सप्प सन्देश और फेसबुक स्टेटस, जानें क्यों मनाया जाता है शहीद दिवस

Martyrs’ Day जिसे शहीद दिवस भी कहा जाता है, भारत में हर साल 23 मार्च को मनाया जाता है। इस दिन, भारतीय उन लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के संघर्ष में अपनी जान गंवा दी थी। हर साल, विभिन्न नेताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया। वे शहीदों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

Martyrs Day | शहीद दिवस क्यों मनाते हैं

शहीद दिवस (Martyrs Day) पर, सभी भारतीय विशेष रूप से भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु को श्रद्धांजलि देते हैं। इन स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत की आजादी के लिए संघर्ष के दौरान 23 मार्च, 1931 को अपनी जान कुर्बान कर दी थी। उन्हें 1928 में ब्रिटिश अधिकारी जॉन सॉन्डर्स की हत्या के लिए फांसी दी गई थी।

Shaheed Diwas 2021: Martyrs' Day

Martyrs Day | शहीद दिवस क्यों’ है इतना महत्वपुर्ण

सिंह, थापर और राजगुरु बहुत छोटे थे जब उन्होंने राष्ट्र के लिए अंतिम बलिदान दिया। मगर उनकी कहानी आज भी युवाओं को प्रेरित करती है। इस साल, COVID-19 महामारी की वजह से यह संभावना नहीं है कि शहीद दिवस समारोह पूरे जोरों पर होगा। ऐसे में यहां शहीद दिवस की शुभकामनाएं, संदेश, व्हाट्सएप और फेसबुक की स्थिति और उद्धरण हैं, जिन्हें आप साझा कर सकते हैं और शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

Shaheed Diwas 2021 Wishes and Messages

इतनी सी बात हवाओ को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना
शहीद दिवस पर शहीदों को नमन

एक शहीद कभी भी मौत का साथ नहीं दे सकता, एक तरह से मौत के मुंह में चला जाता है कि वे भागने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें
शहीद दिवस पर शहीदों को नमन

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमरे दिल में है, दीवाना है ज़ोर किटना बाज़ू-ए-कता मेरे साथ है!

फांसी का फंदा भी फूलो से कम न था
वो भी डूब सकते थे इश्क में किसी के
पर वतन उनके लिए माशूक के प्यार से कम न था
शहीद दिवस पर शहीदों को नमन

Shaheed Diwas 2021 WhatsApp and Facebook Status

Shaheed Diwas 2021: Martyrs' Day

जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिसने जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा

आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है
खुसनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है
शहीद दिवस पर शहीदों को नमन

सीनें में ज़ुनू, ऑखों में देंशभक्ति, की चमक रखता हुँ
दुश्मन के साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ

शहीदों का खून राष्ट्र का बीज है।

Shaheed Diwas 2021 Quotes

“जिन लोगों ने वास्तव में इतिहास बनाया है असल मायने में वे शहीद हैं”

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ भुला सकते नहीं
सर कटा सकते है लकिन सर झुका सकते नहीं

जब देश में थी दिवाली….. वो खेल रहे थे होली…
जब हम बैठे थे घरो में…… वो झेल रहे थे गोली…
क्या लोग थे वो अभिमानी… है धन्य उनकी जवानी…
जो शहीद हुए है उनकी… ज़रा याद करो कुर्बानी…
ए मेरे वतन के लोगो… तुम आँख में भर लो पानी…

वतन के लिए जो फ़ना हो गए हैं
तिरंगा उन्हीं की सुनाता कहानी
किया दिल से हर फैसला ज़िंदगी का
कोई बात समझी, न बूझी, न जानी

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.