Lifestyle

Silk Saree को घर पर ऐसे करें वाश, रंग और चमक दोनों रहेगा बरकरार

जब भी महिलाएं सिल्क की साड़ी (Silk Saree) पहनती हैं तो ज्यादातर समय वो सिल्क की साड़ी को घर में धोने से बचती हैं क्योंकि उन्हें लगता हैं कि अगर वो घर पर सिल्क की साड़ी धोएंगी तो साड़ी का रंग ढलने के अलावा उसकी चमक भी कम हो जायेगी। इसी वजह से सिल्क साड़ियों को घर पर धोने की जगह उन्हें ड्राईक्लीन के लिए दिया जाता हैं लेकिन आज हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं जिसकी वजह से आप बड़ी ही आसानी से अपने घर पर ही सिल्क की साड़ी (Silk Saree) को धो सकेंगे और साड़ी की चमक और रंग भी पहले की तरह रहेगा। आइये जानते हैं कि कैसे कर सकते हैं घर में सिल्क साड़ी को वाश।

Silk Saree धुलने का तरीका

हमेशा ये याद रखना चाहिए कि सिल्क की साड़ी (Silk Saree) को सिर्फ एक बार पहनने के बाद नहीं धोना चाहिए बल्कि 2 से 3 बार पहनने के बाद ही धोना चाहिए। सिल्क की साड़ी को कभी भी गर्म पानी में नहीं धोना चाहिए बल्कि सिल्क की साड़ी को हमेशा ठंडे पानी में ही धोना चाहिए, सिल्क की साड़ी को धोने से पहले एक बाल्टी में पानी भर लीजिये। अब उसमें साड़ी को लगभग आधे घंटे के लिए बाल्टी में साड़ी को भिगो कर रख दीजिए।

Silk Saree Washing Tips

अब अपनाइए ये तरीका

जब आपकी साड़ी आधे घंटे के लिए पानी मे भीग रहीं हैं तो उसी समय दूसरी बाल्टी लीजिये और उसमें पानी भरने के बाद उसके अंदर दो चम्मच के लगभग विनेगर डाल दीजिये। अब विनेगर को पानी में अच्छे से मिला लीजिये और फिर उसमें साड़ी को 15 मिनट के लिए भिगो कर रख दीजिए। यहां आपको एक बात का ध्यान रखना हैं कि पानी मे ज्यादा विनेगर की मात्रा ना हो।

अंत में Silk Saree धुलने को अपनाइए ये तरीका

अब आपको साड़ी को विनेगर वाले पानी से निकाल लीजिए, अब सिल्क साड़ी को धोने के लिए आपको माइल्ड डिटर्जेंट की जरूरत पड़ेगी। आपको यहां पर ये ध्यान रखना होगा कि पानी में डिटर्जेंट की मात्रा बिल्कुल भी ज्यादा ना हो, माइल्ड डिटर्जेंट के इस्तेमाल से आपकी सिल्क की साड़ी पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा। इससे ना केवल आपकी सिल्क की साड़ी साफ हो जाएगी बल्कि सिल्क की साड़ी की चमक और रंग भी पहले की तरह बरकरार रहेगा।

सिल्क के कपड़ों को धोने के लिए हमेशा ही माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि सिल्क के कपड़ों को धोते समय बहुत ही ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती हैं क्योंकि ये काफी नाजुक होते हैं। इसके अलावा आप सिल्क की साड़ी को धोने के लिए नो ब्लीच या एन्टी कलर फेडिंग को भी प्रयोग में ला सकते हैं जिससे कि साड़ी साफ भी हो जाएगी और उसका रंग भी बरकरार रहेगा। तो आज आपने घर पर ही बड़ी आसानी से सिल्क की साड़ी को धोना सीखा जिससे कि आपको बार-बार ड्राईक्लीन के खर्चे से भी छुटकारा मिलेगा और अब आप अपने घर पर ही सिल्क की महँगी से महँगी साड़ी आसानी से धुल सकती हैं।