
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर हिंसा मामले में, मृतक के परिवार को सरकार देगी 45-45 लाख का मुआवजा
ताज़ा जानकारी के अनुसार खबर आ रही है कि लखीमपुर में हुई हिंसा में फिलहाल प्रशासन और किसानों को बीच समझौता हो गया है। इसके तहत प्रशासन मृतक किसानों के परिवार को 45-45 लाख रुपये का मुआवजा देने के लिए तैयार हो गयी है. सिर्फ इतना ही नहीं इसका साथ ही प्रशासन ने इस संगीन मामले की न्यायिक जांच करने का भी आश्वाशन दिया है।
Lakhimpur Kheri Violence

बता दें कि लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में कुल 8 लोगों की जान जा चुकी है, जिसके बाद इस मामले ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर संभव प्रयास कर इस मामले पर किसी तरह का सियासी घमासान पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है। इसके तहत प्रशाशन ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव तथा शिवपाल समेत प्रियंका गाँधी वाड्रा को भी गिरफ्तार कर लिया जो अपने दल बल के साथ लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) वाले स्थान पर जाने का प्रयास कर रहे थे।