Pacific Ocean: वैज्ञानिकों ने समुद्र में किया अब तक का सबसे गहरा गड्ढा, जाने क्या है मकसद
News Desk | दुनिया भर में बसे समुद्र किसी खजाने की तिजोरी से कम नहीं है, हमारी धरती के करीब 70 फीसदी इलाके में समुद्र या सागर हैं, समुद्री जीवन बहुत सी असीमित संसाधनों से परिपूर्ण हैं। अब तक समुद्र में रहने वाले केवल 2.5 जीवों की ही पहचान हो सकी हैं और ना जाने कितने रहस्यों से अभी पर्दा हटना बाकी हैं। समुद्री जीवन के विशेषज्ञों के अनुसार अभी भी समुद्र में ऐसे बहुत से राज छिपे हुए हैं जिनके बारे में मनुष्यों को जानकारी नहीं हैं। समुद्र की गहराइयों में बसे हुए अनमोल खजाने के बारे में जानने के लिए अभी हाल में ही जापान के द्वारा समुद्र (Pacific Ocean) में अभी तक के इतिहास की सबसे गहरी खुदाई करने का कार्य किया गया हैं। आइये जानते हैं की आखिर जापान के वैज्ञानिकों ने ये खुदाई क्यों की हैं।
Pacific Ocean में जापान के शोधकर्ताओं ने किया यह कमाल
Cyclone Yaas को किसने दिया ये नाम, क्या है इसका सही उच्चारण और मतलब, जानें सब कुछ
बीते 14 मई को जापान के शोधकर्ताओं की एक टीम ने जापान के तट पर काम करते हुए प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) की तलहटी में 8000 मीटर गहरी खुदाई करके एक नया रिकॉर्ड कायम किया हैं। लाइव साइंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी समुद्र या सागर में की जाने वाली ये सबसे ज्यादा गहराई हैं। जापानी शोधकर्ताओं ने वेसल कैमी नामक जहाज पर सवार होकर एक लंबी ड्रिल जिसका नाम पिस्टन कोरर था उसे महासागर में उतारा और उस ड्रिल मशीन को 8000 मीटर की गहराई को मापने में 2 घंटे 40 मिनट का समय लगा जिसके बाद उसका ये कारनामा इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गया।
शोध के जरिये करेंगे भूकंपों का अध्ययन
दुनिया में सबसे ज्यादा भूकंप जापान में महसूस किए जाते हैं, समुद्र में इस बार जिस जगह खुदाई की गई हैं वो जगह 2011 में जापान में आये तोहोकू भूकंप के भूकंप एपिसेंटर के बेहद ही करीब हैं। 2011 में आये भयंकर भूकंप ने सुनामी को जन्म दिया था जिससे फुकुशिमा दाइची परमाणु संयंत्र को बहुत नुकसान होने के साथ जापान में बेहद ही ज्यादा हालात खराब पैदा कर दिए थे। इस जबरदस्त मुहिम के लिए काम कर रही टीम को खुदाई के दौरान ही 120 फीट लंबी तलहटी मिली हैं जिसके द्वारा क्षेत्र में आये भूकम्पों पर अध्ययन किया जाएगा।
पिछली बार 50 साल पहले हुई ऐसी खुदाई
पिछली बार समुद्र की ज्यादा गहराइयों में जाकर खुदाई 1978 में हुई थी जब रिसर्च ग्लोमर चैलेंजर ने मारियाना ट्रेंच की खुदाई की थी लेकिन जापान द्वारा इस बार करी गई समुद्री खुदाई ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वास्तविकता में जापान में प्राकृतिक संसाधनों की बेहद ही कमी हैं इसी वजह से जापान जरूरी अयस्कों का दूसरों देशों से आयात करता हैं।
समुद्र (Pacific Ocean) की गहराई में जाकर खुदाई करने का एक कारण ये भी हैं कि समुद्र की गहराइयों में बसे खनिज को निकाला जा सके ताकि वो देश के काम आ सकें। इस तरह के प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए और समुद्र में छिपे प्राकृतिक संसाधनों की खोज करने के लिए जापान सरकार ने वर्ष 2013 में एक रिसर्च प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी।