NewsViral

IPL 2021 Final Live: CSK vs KKR की जंग में कौन पड़ेगा किसपर भारी, यहाँ देखें लाइव अपडेट्स

सीएसके (CSK) और कोलकाता (KKR) के बीच आज आईपीएल (IPL Final 2021) का फाइनल मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल इस खिताबी जंग में कोलकाता के कप्तान मॉर्गन ने टॉस जीत लिया है। मैच की हर गेंद की खबर के लिए बने रहिये हमारे साथ, हम आपको करें लाइव अपडेट..

IPL 2021 Final Live

IPL 2021 Final

फिलहाल टॉस जीतकर कोलकता ने धोनी की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया है, कहीं ना कहीं ये धोनी की चलंकी को समझ रहे हैं और उन्हें कोई भी मौका नहीं देना चाहते. आगे की जानकारी के लिए बनाए रहिये हमारे साथ IPL 2021 Final अपडेट के लिए

IPL 2021 Final Live : सभी की नजर ऋतुराज पर, सीजन में किया है शानदार प्रदर्शन

दो ओवर के खेल की समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर बिना कोई विकेट खोये 9 रन.

IPL 2021 Final Live : ऋतूराज का जलवा कायम

पहले चौका और फिर अब लगा दिया सिक्स, 3 ओवर की समाप्ति के बाद CSK का स्कोर 22 बिना किसी विकेट पर.

IPL 2021 Final Live : चेन्नई – 4 ओवर में 34 रन

ऋतुराज के साथ साथ डुप्लेसी भी दिखा रहे दम, एक के बाद एक हो रही शॉट्स की बारिश, 24 गेंद में 34 रन की भागीदारी.

IPL 2021 Final Live : ऋतुराज की हुई ऑरेंज कैप

आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बना कर चेन्नई के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज ने ऑरेंज कैप पर अपनी दावेदारी जमा दी है जिसपर अप कोई भी हक़ नहीं जमा सकता. 5 ओवर के खेल की समाप्ति के बाद टीम का स्कोर बिना कोई विकेट खोये 42 रन.

IPL 2021 Final Live : सुनील नारायण ने फिर दिखाया कमाल, टूटी सलामी जोड़ी

एक बार फिर से सुनील नारायण ने अपनी फिरकी का कमल दिखाते हुए चेन्नई की सलामी जोड़ी को तोड़ दिया है, ऋतुराज 32 रन बना कर वापिस लौट चुके है. चेन्नई का स्कोर 8 ओवर के बाद 61 के स्कोर पर 1 विकेट.

IPL 2021 Final Live : डुप्लेसी का दम, चेन्नई दमादम

फाफ डू प्लेसी (52) के बल्ले से लगातार निकल रहे रन चेन्नई को मजबूत स्थिति में पहुंचती जा रही और फिलहाल दबाव कोलकाता पर बना हुआ है. 10 ओवर के खेल की समाप्ति के बाद चेन्नई 8.82 के रन रेट के साथ 1 विकेट पर 97 रन.

IPL 2021 Final Live : उथप्पा की हुई वापसी डुप्लेसी का फॉर्म जारी

दुसरे विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की साझेदारी कर चुके उथप्पा (31) का विकेट फिलहाल गिर चुका है लेकिन 15 ओवर के खेल होने तक चेन्नई ने 8.97 रन रेट के हिसाब से 131 रन बना लिया है. फिलहाल क्रीज पर डुप्लेसी के साथ मोईन अली बड़े शॉट खेलने का प्रयास कर रहे हैं.

IPL 2021 Final Live : मोइन ने लगाया बड़ा शॉट

मावी का स्वागत ने मोइन अली ने बैक तो बैक सिक्स लगा कर किया और अब टीम का स्कोर 9 रन प्रति ओवर के औसत से 17 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 153 रन.

IPL 2021 Final Live : केकेआर पर भारी मोइन

एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ते हुए चेन्नई सुपर किंग्स और इस सिलसिले में मोइन अली एक के बाद एक बड़े शॉट्स लगा रहे हैं, फिलहाल टीम का स्कोर 172 रन (18 ओवर के बाद) पहुँच चुका है, अब देखा ये है कि क्या ये स्कोर 200 को पार कर पायेगा या नहीं, फिलहाल तो चेन्नई मजबूत स्थिति में चल रही लेकिन कुछ भी कहा नहीं जा सकता क्योंकि साल 2012 के फाइनल में यही दोनों टीम थी और चेन्नई के 190 के लक्ष्य को कोलकाता ने 2 गेंद शेष रहते हासिल कर चैंपियन बना था.

IPL 2021 Final Live : चेन्नई का प्रहार जारी

188 रन बना कर अभी भी पूरे 8 विकेट सुरिक्षित, चेन्नई के इस तेवर ने दिखा दिया है कि आज वो कोई भी मौका देने के मूड में नहीं हैं.

IPL 2021 Final Live : कोलकाता को मिला 193 रनों का लक्ष्य

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.