Viral

बड़ी खबर : व्हाट्सएप यूजर्स को जल्द ही मिलने वाले हैं तीन नए फीचर, ऐसे बदलेगा यूजर का अनुभव

बड़ी खबर : व्हाट्सएप यूजर्स को जल्द ही मिलने वाले हैं तीन नए फीचर, ऐसे बदलेगा यूजर का अनुभव

देखा जाए तो पूरे विश्व भर में व्हाट्सएप के यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है और हो भी क्यों नहीं व्हाट्सएप है ही इतना मज़ेदार और आसान। आपको बता दें की व्हाट्सएप ना आस पास के लोगों को बल्कि देश विदेश के लोगों को भी जोड़ने का काम वो भी बहुत ही आसानी से करता है और व्हाट्सएप मे लगातार आते रहने वाले अपडेट यूजर्स को और भी प्रभवित करता है। बताना चाहेंगे की अभी हाल ही में व्हाट्सएप 3 नए फीचर्स लेकर आ सकता है जिसमें से दो फीचर्स स्टिकर्स से जुड़े हुए हो सकते हैं। जबकि तीसरा फीचर ग्रुप चैट से सम्बंधित होगा।

आपको बता दें की तीसरे फीचर को ‘Dismiss as Admin’ का नाम दिया गया है और खास बता ये है की इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए रोल आउट कर दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है की डबल स्टीकर फीचर पर फिलहाल व्हाट्सएप की टीम द्वारा काम चल रहा है और बहुत ही जल्द यह फीचर यूजर्स को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ आपको ये भी बता दें की लोकेशन स्टिकर और Dismiss as admin को लेटेस्ट बीटा अपडेट में उपलब्ध करवा दिया गया है।

बड़ी खबर : व्हाट्सएप यूजर्स को जल्द ही मिलने वाले हैं तीन नए फीचर, ऐसे बदलेगा यूजर का अनुभव

यह भी पढ़ें : अमेज़न देने जा रहा है सीधे गूगल क्रोम को टक्कर, भारत में लॉंच किया नया वेब ब्राउज़र

कैसा होगा डबल स्टिकर फीचर

बताना चाहेंगे की यह फीचर चैट स्क्रीन में स्पेस को बचाने का काम करेगा। सामान्य भाषा में ये समझिए की चैट के दौरान जब यूजर्स एक से अधिक स्टिकर भेजेंगे तो यह फीचर स्क्रीन स्पेस बचाने का काम करेगा।

लोकेशन स्टिकर फीचर का क्या होगा काम

बताया जा रहा है की इस फीचर के अंतर्गत 2 थीम में स्टिकर पैक आएंगे और मज़ेदार बात ये है की यह फीचर फोटोज या GIF आदि पर लोकेशन टैग डालने के काम आएगा।

व्हाट्सएप के अपडेट में यूजर्स और एडमिन को होंगे ये फायदे

जानकारी के लिए बता दें की इससे पहले व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को दूसरे एडमिन को एडमिन से रिमूव करने के लिए उसे ग्रुप से रिमूव कर के फिर से ग्रुप में एड करना पड़ता था। यह काफी लंबा प्रोसैस था मगर अब इस नए अपडेट के बाद एडमिन को ग्रुप से रिमूव किए बिना ही एडमिन को रिमूव किया जा सकता है।

व्हाट्सएप ने दिया High priority notifications फीचर अपडेट

आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते चलें की व्हाट्सएप ने अपने बीटा वर्जन को एक आने फीचर से अपडेट किया है। इस नए अपडेट के बाद यह फीचर जरुरी नोटिफिकेशन्स का ट्रैक रखेगा यानि की अब आप किसी जरुरी मैसेज को कभी मिस नहीं कर पाएंगे।

बड़ी खबर : व्हाट्सएप यूजर्स को जल्द ही मिलने वाले हैं तीन नए फीचर, ऐसे बदलेगा यूजर का अनुभव

पेमेंट रिक्वेस्ट फीचर भी जोड़ा गया

व्हाट्सएप इन दिनों काफी अपडेट्स रोल आउट कर रहा है। व्हाट्सएप पेमेंट्स में एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए नया फीचर जोड़ा गया है। अब यूजर्स कॉन्टेक्ट्स से पैसे के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। पहले, इसमें सिर्फ पैसे भेजने का विकल्प मौजूद था। इसी के साथ यूजर्स व्हाट्सएप पेमेंट्स से ही पेमेंट कर पाते थे। अभी के लिए, रिक्वेस्ट मनी फीचर सीमित है। यह फीचर यूपीआई आईडी और QR कोड द्वारा की जा रही पेमेंट्स के लिए ही उपलब्ध है। यह तब काम नहीं करेगा जब यूजर्स कांटेक्ट को सीधे सेलेक्ट करेगा।

व्हाट्सएप के किस वर्जन में उपलब्ध यह फीचर

इस फीचर को डिलिटिड मीडिया को डाउनलोड करने के फीचर और नए vcard इंडेक्सिंग फीचर के साथ रोल आउट किया जा रहा है। नया रिक्वेस्ट मनी फीचर एंड्रॉयड व्हाट्सएप बीटा v2.18.113 पर उपलब्ध है। यह फीचर फिलहाल कुछ यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। तो अब आप भी देख लीजिये आपके फोन में कौन से वर्जन का व्हाट्सएप और अगर यहाँ बताए गए लिस्ट में नहीं है तो जल्दी से अपडेट हो जाइए।

( हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.