News

ICC T20 World Cup : श्रीलंका-नामीबिया के मुकाबले से शुरू हुआ टी20 वर्ल्ड कप, ये रहा पूरा कार्यक्रम

ICC T20 World Cup : ICC T20 विश्व कप 2022 का आगाज आज हो गया जिसका पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जा रहा है, 16 अक्टूबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम हिस्सा ले रहीं जिसमे 8 टीमों को उनकी आईसीसी रैंकिंग के अनुसार सीधे सुपर 12 में प्रवेश मिल चुका है। इनमें भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं। जबकि बची हुई बाकी की 8 टीमों का फैसला पहले राउंड से होगा, इस दौरान इन 8 में से 4 टीमें सुपर 12 में जगह बनाएगी।

ICC T20 World Cup : श्रीलंका-नामीबिया के बीच चल रहा पहला मुकाबला

ICC T20 World Cup

बता दें कोंई इस बार का टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा और T20 World Cup की ट्राफी भी मेलबर्न पहुँच चुकी है जिसे लेकर दर्शक और फैन्स सभी बेहद उत्साहित हैं. आंकड़ों की माने तो इस बार श्रीलंका और वेस्टइंडीज को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

ICC T20 World Cup के आगाज मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने श्रीलंका के सामने 7 विकेट खोकर 164 रनों का लक्ष्य दिया है. फिलहाल श्रीलंका बल्लेबाजी कर रही और उसकी स्थिति कुछ ख़ास मजबूत नजर नहीं आ रही क्योंकि 5 ओवर के खेल में ही उसके 3 बल्लेबाज मात्र 30 के स्कोर पर वापिस जा चुके हैं. हालाँकि अभी कुछ भी कहना उचित नहीं होगा क्योंकि यह पूरी तरह से अनिश्तिता का खेल है और पासा कब किसके पाले में चला जाए कोई नहीं जानता.

ICC T20 World Cup : ये रहा क्वालिफाइंग राउंड का पूरा शेड्यूल

16 अक्टूबर (रविवार) – श्रीलंका बनाम नामीबिया – जिलॉन्ग – सुबह 09:30 बजे

16 अक्टूबर (रविवार) – यूएई बनाम नेदरलैंड्स – जिलॉन्ग- दोपहर 01:30 बजे

17 अक्टूबर (सोमवार) – वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड – होबार्ट – सुबह 09:30 बजे

17 अक्टूबर (सोमवार) – जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड – होबार्ट – दोपहर 01:30 बजे

18 अक्टूबर (मंगलवार) – नामीबिया बनाम नेदरलैंड्स – जिलॉन्ग – सुबह 09:30 बजे

18 अक्टूबर (मंगलवार) – श्रीलंका बनाम यूएई – जिलॉन्ग – दोपहर 01:30 बजे

19 अक्टूबर (बुधवार) – स्कॉटलैंड बनाम आयरलैंड – होबार्ट – सुबह 09:30 बजे

19 अक्टूबर (बुधवार) – वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वे – होबार्ट – दोपहर 01:30 बजे

20 अक्टूबर (गुरुवार) – श्रीलंका बनाम नैदरलैंड्स – जिलॉन्ग – सुबह 09:30 बजे

20 अक्टूबर (गुरुवार) – नामीबिया बनाम यूएई – जिलॉन्ग – दोपहर 01:30 बजे

21 अक्टूबर (शुक्रवार) – वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड – होबार्ट – सुबह 09:30 बजे

21 अक्टूबर (शुक्रवार) – स्कॉटलैंड बनाम जिम्बाब्वे – होबार्ट -दोपहर 01:30 बजे

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.