Gukesh D, the reigning World Chess Champion : वर्ल्ड चैंपियन डिंग लीरेन को हराकर बने सबसे युवा चेस चैम्पियन
Gukesh D : मात्र 18 वर्ष की उम्र में देश का नाम रोशन करने वाले भारतीय ग्रैंडमास्टर Gukesh D ने गुरुवार को सिंगापुर में चल रहे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप को जीतकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ ही गुकेश दुनिया के सबसे युवा चेस चैंपियन बन गए है। इस मुकाम उन्होंने चीन के मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5-6.5 के अंतर से हराकर हासिल किया। बता दें की इससे पहले 1985 में रूस के महान गैरी कैस्परोव ने 22 साल की उम्र में यह खिताब जीता था।
Gukesh D : शतरंज के नए बादशाह
सिंगापुर में चल रहे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में कल 12 दिसंबर खेले गए 14वें और आखिरी राउंड में दोनों खिलाड़ियों के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. मगर, आखिरी राउंड में डिफेंडिंग चैंपियन लिरेन से एक ज़रा सी चूक हो गयी जिसका खामियाजा उन्हें अपना क्राउन खो कर भुगतना पड़। भारत के युवा शतरंज खिलाडी Gukesh D ने चैंपियन लिरेन की इस गलती का पूरा फायदा उठाया और महज 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बना दिया.
विश्वनाथन आनंद की उस सीख से पलटी बाजी!
विश्व चैम्पियन बनाने के बाद गुकेश ने एक मजेदार बात बताई, ‘पहला गेम हारने के बाद मैं थोड़ा निराश था. लेकिन लौटते वक्त लिफ्ट में मुझे विश्वनाथन आनंद सर मिले. उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने पहले मैच में केवल 11 गेम बचे थे, तुम्हारे पास 13 हैं.’ निश्चित रूप से यह बात मेरे लिए प्रेरणादायक साबित हुई.’
शतरंज के चैंपियनशिप के आखिरी पड़ाव में गुकेश ने तीसरा और 11वां गेम जीतकर बढ़त बनाई थी, जबकि लिरेन ने पहला और 12वां गेम जीता. बाकी मैच ड्रॉ रहे. अगर यह गेम भी ड्रॉ होता, तो विजेता का फैसला शुक्रवार को टाई-ब्रेक से होता.
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें