Google Doodle: Mask are still Important, Wear a Mask and save lives | गूगल ने डूडल बना दिया ख़ास संदेश
Google Doodle, ये गूगल की वो विशेष तकनीक है जिसके जरिये गूगल अपने सभी उपयोगकर्ताओं को कुछ खास सन्देश देता है, ऐसे में आज 6 अप्रैल को गूगल ने बड़ा ही ख़ास डूडल बना कर विश्व भर में दुबारा से हावी हो रहे कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने और एक दुसरे की जान बचने के लिए सन्देश प्रेषित किया है.
Google Doodle के जरिये ख़ास सन्देश
गूगल ने यह Google Doodle बना कर सन्देश लिखा है “Mask are still Important, Wear a Mask and save lives”.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि कोरोना की दूसरी लहर ने ना सिर्फ भारत बल्कि विश्व के कई देशों में अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. ऐसा देखा जा रहा है कि कोरोना एक बार फिर से काफी ज्यादा हावी होते जा रहा है जिस वजह से महामारी समाप्ति की और जाते जाते एक बार फिर से अपने चरम की तरफ बढ़ते दिख रही है.