Google Recover : गूगल का सर्वर हुआ दुरुस्त, फिर से चलने लगी सभी सर्विसेज
Google Recover : सेवाएं फिर हुई शुरू
कुछ देर पहले Google की कुछ सेवाएं बाधित हो गयी थी जिसका प्रभाव उनियाभर के युजर्स पर देखने को मिला, इस दौरान YouTube, Gmail और कुछ अन्य सेवाएँ ठप्प रहीं. हालाँकि गूगल ने इसपर तत्काल कार्य करते हुए इसे दुबारा से दुरुस्त (Google Recover) कर लिया और एक बार फिर से सभी युजर उन सुविधाओं का इस्तेमाल कर पा रहे हैं.