देश के दूसरे सबसे महंगे घर में रहते हैं अनिल अंबानी, सभी सुविधाओं से हैं लेस
news| दुनिया के सबसे अमीर परिवारों की श्रेणी में शामिल एक अंबानी परिवार है। अंबानी परिवार के दोनों बेटे अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। जहां एक तरफ मुकेश अंबानी लगातार अपनी सफलता के लिए सुर्खियां बटोरते रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ छोटे भाई अनिल अंबानी अपने कर्ज की वजह से सुर्खियों में रहते हैं।
लंबे समय से कर्ज में डूबे अनिल अंबानी अपनी कई कंपनियां बेच चुके हैं। हाल ही में Yes Bank ने कर्ज न चुकाने पर रिलायंस ग्रुप के सांताक्रूज स्थित हेडक्वॉर्टर पर कब्जा जमा लिया। अब अगर वो बैंकों का कर्ज नहीं चुका पाते तो उनकी अन्य प्रॉपर्टी भी सीज हो सकती है। बता दें कि इनपर कुल 3.2 अरब डॉलर यानी करीब 22,000 करोड़ का लोन है, जिसमें से कुछ रकम वह चुका चुके हैं पर अभी भी अनिल अंबानी के पास उनका घर है जिसकी कीमत करीब 5000 करोड़ है।
आइए जानते हैं अनिल अंबानी के इस आलीशान महल के बारे में
अनिल अंबानी मुंबई के पाली हिल इलाके में स्थित बंगले में रहते हैं। इन के बंगले का नाम ‘द सी विंड’ है। 17 मंजिलों का यह घर 66 मीटर ऊंचा और करीब 16000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। अनिल अंबानी इस घर में अपनी पत्नी टीना, दोनों बेटे जय अनमोल व जय अंशुल और मां कोकिलाबेन अंबानी के साथ रहते हैं।
घर में है रेस्टोरेंट
अनिल अंबानी खाने के बहुत शौकीन हैं। इसी के चलते उन्होंने अपने घर में ही रेस्टोरेंट बनाया है। इसके अलावा अनिल अंबानी ने घर के डाइनिंग एरिया को खास इंटीरियर से बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया है। पूरे घर में प्राचीन सजावट भी देखने को मिलती है।
पेंटिंगस का है खास कलेक्शन
अनिल और पत्नी टीना को आर्ट और पेंटिंग्स से भी काफी लगाव है। इनके घर में पेंटिंग्स का एक अच्छा कलैक्शन है। इनके घर में एमएफ हुसैन सहित दुनिया के कई फेमस आर्टिस्ट की पेंटिंग्स हैं।
डेकोरेशन
इस आलीशान महल के कोने- कोने पर खाख डेकोरेशन की गई है। घर को मार्डन और पारम्परिक दोनों तरीक़े से सजाया गया है।
हर सुविधाएं हैं उपलब्ध
अनिल अंबानी के घर में बगीचा, जिम, होम थियेटर और स्विमिंग पूल जैसी आधुनिक सुविधाएं भी हैं। साथ ही, घर की छत पर एक हैलीपैड भी बनवाया गया है। बता दें उनके घर का इंटीरियर कई विदेशी डिजाइनरों ने मिलकर किया है।