Money Bazar

WhatsApp के वो खास फीचर्स, जो किसी अन्य ऐप में आपको नहीं मिलेंगे

WhatsApp एक ऐसी मोबाइल ऐप है जिसका ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं, आज के जमाने में जब ज्यादातर लोगो के पास स्मार्टफोन हैं तो इसी वजह से अब हर कोई मैसेज करने या प्राप्त करने के लिए WhatsApp का उपयोग करने लगा हैं। क्योंकि ये इस्तेमाल करने में बेहद ही आसान हैं और बहुत तेजी से आप अपना मैसेज, पिक्चर या कोई वीडियो दुनिया के किसी भी कोने में बैठे शख्स तक भेज सकते हैं। भले ही अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर वर्तमान में WhatsApp सुर्खियों में हैं लेकिन फिर भी कुछ ऐसा हैं WhatsApp में जो इसे बाकी ऐप से अलग करता हैं। आज हम आपको WhatsApp के कुछ खास फीचर्स बताने जा रहे हैं जो आपको और किसी ऐप में नहीं मिलेंगे, चलिए आइये जानते हैं उनके बारें में।

WhatsApp से पैसों का भी लेन-देन

शायद ही आपने अभी तक कोई ऐसा ऐप देखा हो जिसमें आप चैटिंग करते-करते अपने फोन में सेव कॉन्टेक्ट्स को मनी ट्रांसफर कर पाए, जी हां पिछले साल WhatsApp ने अपने सभी यूज़र्स को ध्यान में रखकर इस खास फीचर को चालू किया था। अब आप बड़ी ही आसानी से WhatsApp की सहायता से मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपनी बैंक डिटेल्स को WhatsApp पर ऐड करना होगा, ऐसा करने के बाद आप बड़ी ही सरलता से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।

maxresdefault 1 1
WhatsApp Payment

WhatsApp पर कीजिए अपना स्टेटस अपडेट

सिर्फ WhatsApp ही आपको स्टेटस अपडेट करने की सुविधा देता हैं वो भी अगले 24 घंटो के लिए, आप कोई भी तस्वीर या कोई भी मैसेज लिखकर उसे अपने WhatsApp स्टेटस पर 24 घंटों के लिए अपडेट कर सकते हैं। ये स्टेटस 24 घंटे बाद अपने आप ही हट जाता हैं और इन्ही 24 घंटो के दौरान आप ये भी देख सकते हैं कि WhatsApp पर आपके स्टेटस को कितने लोगों ने देखा हैं।

Whatsapp पर ग्रुप कालिंग

1588098826 94216190 256227588852522 3145837053514612736 n story
Group Calling

अगर आप अपने साथ 3 या 4 लोगों को एक साथ जोड़कर कालिंग करना चाहे तो WhatsApp पर ये भी मुमकिन हैं, दरअसल WhatsApp ग्रुप कालिंग के लिए बिल्कुल उपयुक्त ऐप हैं। इसमें आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को एक साथ लेकर कालिंग कर सकते हैं भले ही वो दुनिया या देश के किसी भी हिस्से में हो। WhatsApp का ये फीचर लॉक डाउन में काफी ज्यादा लोकप्रिय रहा था।

WhatsApp देता हैं पिक्चर इन पिक्चर मोड

अब जिस फीचर की हम बात कर रहे हैं उसमें आप WhatsApp पर किसी से चैटिंग करते समय वीडियो भी देख सकते हैं और ऐसा करने के लिए आपको चैटिंग छोड़नी भी नहीं पड़ेगी। WhatsApp के अलावा अभी ये फीचर सिर्फ टेलीग्राम में ही मिलेगी।

WhatsApp पर है स्टोरेज मैनेजमेंट

WhatsApp के इस अनूठे फीचर से आप ये पता लगा सकते हैं कि आपके फोन में मौजूद WhatsApp कितनी स्टोरेज का इस्तेमाल कर रहा हैं इसके लिए आपको सिर्फ अपने फोन में मौजूद WhatsApp की सेटिंग में जाकर स्टोरेज मैनेजमेंट को देखना होगा और वहीं पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।