Viral

Zomato Delivery Boy ने लड़की की नाक पर मारा मुक्का, इस वजह से किया ऐसा काम

आज के इस दौर में सब कुछ ऑनलाइन हो गया हैं, कपड़े खरीदने हो या घर का राशन खरीदना हो अब आपको इसके लिए घर से निकलने की जरूरत नहीं पड़ती बस अपने स्मार्टफोन से तुरतं ऑर्डर कीजिये और झट से उसे अपने पास डिलीवर पाइए। यहां तक कि अब तो खाना भी ऑनलाइन मंगाया जाता हैं वो भी अपनी मनपसंद डिश और वो भी अपने मनपसंद रेस्टोरेंट से। बहुत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जो ग्राहक को खाना डिलीवर करते हैं जैसे कि जोमैटो, स्विग्गी इत्यादि। इन ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी कंपनियों की एक खासियत ये हैं कि ये सुबह-सुबह से लेकर देर रात तक आपको खाना डिलीवर करते हैं। लेकिन अभी हाल में ही बैंगलोर में एक ऐसा किस्सा सामने आया हैं जिसमें जोमैटो डिलीवरी बॉय (Zomato Delivery Boy) ने एक ग्राहक पर हमला करके उसे घायल कर दिया, चलिए इसी घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

पीड़िता ने वीडियो शेयर कर बताई Zomato Delivery Boy की करतूत

https://www.instagram.com/tv/CMOJo0XnfET/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

आईटी हब के नाम से मशहूर बैंगलोर से एक ऐसी घटना निकल कर सामने आई हैं जिसने सबको हैरान कर दिया हैं, दरअसल बैंगलोर की रहने वाली हितेशा चंद्रानी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि जोमैटो के लिए फ़ूड डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय ने उसके साथ मारपीट की हैं और उसकी नाक का हुलिया भी बिगाड़ दिया हैं। वीडियो में इस युवती की नाक से रक्तस्त्राव होते हुए भी दिखाई दे रहा हैं और बताया जा रहा हैं कि हितेशा की नाक में फ्रैक्चर भी हो गया हैं।

ऐसा क्या हुआ कि Zomato Delivery Boy ने खोया आपा

zomatoattack 1615374378

हितेशा के मुताबिक बीते मंगलवार को दोपहर 3:30 बजे उन्होंने जोमैटो पर ऑनलाइन फ़ूड आर्डर किया था लेकिन जब 4:40 तक कोई भी खाना डिलीवरी करने नहीं आया तो उन्होंने जोमैटो के कस्टमर केयर पर फ़ोन करके अपना आर्डर कैंसिल करने के लिए कहा। कुछ समय बाद जब डिलीवरी बॉय खाना डिलीवरी करने पहुंचा तो उन्होंने अपना आर्डर लेने से इंकार कर दिया, जिसके बाद हितेशा और डिलीवरी बॉय में नोकझोंक होने लगी और विवाद इतना बढ़ा कि डिलिवरी बॉय ने हितेशा की नाक पर जोरदार मुक्का जड़ दिया जिससे कि उनकी नाक जख्मी हो गई। युवती की नाक से खून बहता देख डिलीवरी बॉय वहां से भाग गया।

Zomato ने दी सफाई

इस विवाद के बाद जोमैटो ने अपनी सफाई में ये कहा कि जोमैटो का लोकल प्रतिनिधि हितेशा की मदद करने के लिए जल्द ही उनसे संपर्क करेगा, साथ ही उन्होंने हितेशा के इलाज के लिए पूरी चिकित्सा सहायता देने के साथ इस पूरे प्रकरण में पुलिस द्वारा जांच की बात भी करी हैं। जोमैटो ने इस घटना पर अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा हैं जोमैटो भविष्य में दुबारा ऐसी घटना ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखेगा।

पहले भी विवादों में रह चुका हैं Zomato

ऐसा बिल्कुल नहीं हैं कि ऐसा कोई विवाद Zomato के साथ पहली बार हुआ हैं पहले भी कुछ विवाद रह चुके हैं जैसेकि डिलीवरी बॉय का ग्राहक के खाने में से खाना, डिलीवरी करने वाले बॉय के धर्म को लेकर गतिरोध इत्यादि। हम तो बस यहीं उम्मीद करेंगे कि Zomato जल्द से जल्द अपनी गलतियों से सीखे और भविष्य में कोई भी ऐसी गलती ना करें।