करुणानिधि के जीवन से जुड़ी ये दिलचस्प किस्से नहीं जानते होंगे आप, आइए जानें
अभी हाल ही में डीएमके नेता करुणानिधि का निधन हो गया| जिसके बाद तमिल राज्य के लोग शोकाकुल हैं| करुणानिधि की आत्मकथा और उनके करीबी रह चुके लोगों से उनके बारे में बड़ी दिलचस्प बाते पता चली हैं| करुणानिधि मात्र 14 साल की उम्र में ही जस्टिस पार्टी को जॉइन कर लिए थे। इस पार्टी को जॉइन करने के बाद करुणानिधि ने अपने राजनीतिक करियर में फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा| आइए जानते हैं करुणानिधि से जुड़े दिलचस्प बातें….
(1) करुणानिधि की आत्मकथा ‘नेंजुक्कु नीथी’ हैं| जिसमें उन्होने बताया है कि जस्टिस पार्टी के नेता पानागल राजा के ऊपर एक पाठ पढ़ने के बाद ही उन्होने राजनीति में आने का फैसला किया|
यह भी पढ़ें : दर्दनाक: पहले दिल्ली में बुराड़ी कांड और अब झारखंड में इस पूरे परिवार ने की सामूहिक अात्महत्या
(2) करुणानिधि ने अपने किशोरवस्था में द्रविड आंदोलन का प्रचार करने के लिए छात्रों का एक ग्रुप बनाया था। इनके विरोध में कुछ लोगों ने एक ग्रुप बनाया। विरोधी ग्रुप द्वारा करुणानिधि को धमकियाँ दी जा रही थी, जिसकी वजह से वो काफी परेशान थे| विरोधी ग्रुप ने एक लीड रोल प्ले करने का ऐलान किया और करुणानिधि को लीड रोल प्ले करने को कहा गया। करुणानिशी ने विरोधी ग्रुप को अपने ग्रुप में मिलने की शर्त रख दी और विरोधी ग्रुप इस शर्त को मान गया| अपनी आत्मकथा में करुणानिधि ने लिखा हैं कि यह उनके लिए बहुत बड़ा सबक था।
(3) करुणानिधि ने अपने ध्यान केंद्र के लिए सूरज को चुना था। उनके योगगुरु श्रीधरन ने बताया कि डीएमके प्रमुख का अपनी पार्टी का चुनाव चिह्न को ध्यान के लिए चुनना उनके लिए काफी दिलचस्प था।
(4) करुणानिधि सुबह पांच बजे हो उठ जाते थे| उठने के बाद वो सबसे पहले पार्टी से जुड़ी खबरे पढ़ते थे और कॉफी पीते थे। तमिलनाडु की पहली महिला मंत्री सुब्बुलक्ष्मी जगदीशन ने करुणानिधि के बारे में बताया कि एक बार करुणानिधि ने उन्हें सुबह पांच बजे ही फोन किया था और उनसे उन्होंने पूछा कि ‘क्या तुमने भ्रूण हत्या पर पेपर में छपा लेख पढ़ा।’ इसके बाद सुब्बुलक्ष्मी ने बताया कि उन्हें डीएमके प्रमुख के सामने यह कबूलना पड़ा कि वो अभी सो कर भी नहीं उठी हैं|