Viral

World Cup 2019 : क्रिकेट के इस महसंग्राम में ये 10 कप्तान अपनी टीम को बनाएंगे वर्ल्ड चैंपियन

World Cup 2019 : क्रिकेट के इस महसंग्राम में ये 10 कप्तान अपनी टीम को बनाएंगे वर्ल्ड चैंपियन

भारतीय क्रिकेट फैंस आईपीएल के बाद क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 के लिए तैयार हैं, दुनिया भर के सभी क्रिकेट फैंस की नज़र वर्ल्डकप के मुकाबले पर रहती है। इस बार क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 जो कि 12वां संस्करण है, वह इंग्लैंड और वेल की मेज़बानी में 30 मई से 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। मैचों का सिलसिला 14 जुलाई तक चलेगा। यह पांचवी बार हो रहा है जब 1975, 1979, 1983 और 1999 के बाद 2019 में वर्ल्डकप इंग्लैंड और वेल्स में होगा। आपको बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप में आयरलैंड की टीम टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगी।

World Cup 2019 : क्रिकेट के इस महसंग्राम में ये 10 कप्तान अपनी टीम को बनाएंगे वर्ल्ड चैंपियन

वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे आपसी मतभेद के चलते जब बीसीसीआई ने ग्रुप मैच फिक्सचर के बहिष्कार किया,जिसमे उन्होंने पाकिस्तान से वर्डकप से बाहर करने जताई थी जिसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अस्वीकार कर दिया और आश्वासन दिया कि दोनों देशों के बीच चल रहे गतिरोध के बावजूद निर्धारित मैच आगे की योजना के रूप में ही रहेगा। वर्ल्डकप 2019 का पहला मैच 5 जून 2019 को इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। हम आपको बताते हैं कि इस बार के वर्ल्डकप में अपनी टीम को विश्व विजेता बनाने के लिए मैदान में किस टीम से कौन कप्तान के तौर पर आ रहा है।

विराट कोहली ( भारत )

World Cup 2019 : क्रिकेट के इस महसंग्राम में ये 10 कप्तान अपनी टीम को बनाएंगे वर्ल्ड चैंपियन

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में विराट कोहली खेलेंगे और उप कप्तान की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधो पर होगी। विराट कोहली बार वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान के रूप में खेलेंगे। वहीं रोहित शर्मा भी टीम के लिए तुरुप का एक्का बन सकते हैं क्यूंकि उन्होंने हाल ही में आईपीएल में अपनी टीम को चैंपियन बनाया हैं। कोहली की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया को विश्व कप खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। सभी खिलाडी अच्छी फॉर्म में हैं और उम्मीद की जा रही है इस बार नए खिलाडियों का चयन चमत्कारी सिद्ध होगा। टीम कप्तान विराट ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए 77 टेस्ट, 227 वन-डे और 67 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें विराट टेस्ट में 6613 और वन-डे में 10843 रन बना चुके हैं।

इयोन मोर्गन ( इंग्लैंड )

World Cup 2019 : क्रिकेट के इस महसंग्राम में ये 10 कप्तान अपनी टीम को बनाएंगे वर्ल्ड चैंपियन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम से ईयोन मोर्गन इस बार कप्तानी करेंगे। इंग्लैंड इस बार वर्ल्डकप की मेजबानी कर रहा है और जीत का बड़ा दावेदार भी है। अपने क्रिकेट करियर में इयोन मोर्गन इंग्लैंड की कप्तानी में पहली बार वर्ल्डकप के लिए खेलेंगे। मोर्गन ने अपनी टीम के लिए 16 टेस्ट, 217 वन-डे और 81 टी-20 खेले हैं। मौर्गन ने वन-डे में 6813 रन बनाए हैं। मोर्गन एकमात्र इंग्लैंड के कप्तान हैं जिन्होंने 4 से अधिक वन डे शतक बनाये हैं । 19 जून 2018 को, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे सीरीज के तीसरे मैच के दौरान, इयोन मॉर्गन ने इंटरनेशनल वन डे में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले इयान बेल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। उसी मैच में मॉर्गन ने वनडे में सबसे तेज अर्धशतक बनाने के इंग्लैंड के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

आरोन फिंच ( ऑस्ट्रेलिया )

World Cup 2019 : क्रिकेट के इस महसंग्राम में ये 10 कप्तान अपनी टीम को बनाएंगे वर्ल्ड चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में इस बार आरोन फिंच खेलेंगे। आरोन सबसे ज़्यादा बार वर्ल्डकप जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं तो उनसे उम्मीद बहुत ज़्यादा है। उनके करियर की बात करें तो हाल में फिंच ने T-20 में तीन सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड रखते हैं, जुलाई 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 के अपने स्कोर बनाकर 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने 156 के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। फिंच एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं, और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं। वह 10 वन डे शतक बनाने वाले सबसे तेज ऑस्ट्रेलियाई हैं।आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टेस्ट, 109 वन-डे और 52 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने वन-डे में 4052 रन बनाए हैं।

केन विलियमसन ( न्यूज़ीलैंड )

World Cup 2019 : क्रिकेट के इस महसंग्राम में ये 10 कप्तान अपनी टीम को बनाएंगे वर्ल्ड चैंपियन

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम से केन विलियमसन कप्तान के रूप में खेलेंगे। केन एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और कभी-कभार ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं और उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। केन साल 2011 और 2015 में न्यूज़ीलैण्ड के लिए वर्ल्डकप में कप्तानी कर चुके हैं। इनकी की कप्तानी में साल 2015 में न्यूज़ीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 72 टेस्ट, 139 वन-डे और 57 टी-20 मैच खेले हैं। वन-डे में केन ने 5555, जबकि टेस्ट में उन्होंने 6139 रन बनाए हैं।

सरफराज अहमद ( पाकिस्तान )

World Cup 2019 : क्रिकेट के इस महसंग्राम में ये 10 कप्तान अपनी टीम को बनाएंगे वर्ल्ड चैंपियन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम से कप्तान के तौर पर सरफराज अहमद खेलेंगे। आज तक पाकिस्तान ने सिर्फ एक बार वर्ल्डकप जीता है, साल 1992 में इंग्लैण्ड को हराकर। सरफ़राज़ की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने जून 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। मार्च 2018 में, पाकिस्तान दिवस पर, सरफराज, सितार-ए-इम्तियाज से सम्मानित होने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर भी बन चुके हैं। जनवरी 2019 में, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन डे मैच में, उन्होंने अपना 100वां वन डे मैच में खेला।

फाफ डु प्लेसिस ( दक्षिण अफ्रीका )

World Cup 2019 : क्रिकेट के इस महसंग्राम में ये 10 कप्तान अपनी टीम को बनाएंगे वर्ल्ड चैंपियन

दक्षिण अफ्रीका से इस साल फाफ डु प्लेसिस टीम के कप्तान के तौर पर खेलेंगे। अब तक हो चुके 11 वर्ल्डकप संस्करणों में दक्षिण अफ्रीका एक भी बार विश्व विजेता नहीं बन पाई है, अब देखना यह है कि फाफ के अगुआई में टीम कैसा प्रदर्शन करती है। फाफ एक दाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज और अंशकालिक लेग स्पिन गेंदबाज हैं। फाफ ने अपनी टीम के लिए 58 टेस्ट, 134 वन-डे और 44 टी-20 मैच खेले है, जिनमें उन्होंने टेस्ट मैचों में 3608, जबकि में उन्होंने 5120 रन बनाए हैं।

दिमुथ करुणारत्ने ( श्रीलंका )

World Cup 2019 : क्रिकेट के इस महसंग्राम में ये 10 कप्तान अपनी टीम को बनाएंगे वर्ल्ड चैंपियन

श्रीलंका क्रिकेट टीम की ओर से इस बार टीम के कप्तान के रूप में दिमुथ करुणारत्ने खेलेंगे। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में अब तक महज़ 60 टेस्ट और 17 वन-डे खेलें हैं और श्रीलंका के नए कप्तान के तौर पर उभर के सामने आये हैं। श्रीलंका भी पाकिस्तान की तरह एक ही बार वर्ल्डचैम्पियन का खिताब अपने नाम कर सका है। दिमुथ शीर्ष क्रम के बल्लेबाज है और बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज भी हैं। साल 2015 के बाद से, करुणारत्ने टेस्ट मैचों की दूसरी पारी में शतक बनाने के कारण टेस्ट में श्रीलंका के लिए प्रमुख बल्लेबाज बन गए।

मशरफे मोर्तजा ( बांग्लादेश )

World Cup 2019 : क्रिकेट के इस महसंग्राम में ये 10 कप्तान अपनी टीम को बनाएंगे वर्ल्ड चैंपियन

बांग्लादेश से इस बार वर्ल्डकप के लिए मशरफे मोर्तजा कप्तान के रूप में खेलेंगे। मुर्तजा बांग्लादेश के एक उपयोगी निचले-मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं, जिनके नाम पर प्रथम श्रेणी शतक और तीन टेस्ट अर्धशतक हैं। मोर्तजा ने बांग्लादेश के लिए 36 टेस्ट, 205 वन-डे और 54 टी-20 मैच खेले हैं।

जैसन होल्डर ( वेस्टइंडीज )

World Cup 2019 : क्रिकेट के इस महसंग्राम में ये 10 कप्तान अपनी टीम को बनाएंगे वर्ल्ड चैंपियन

वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम की ओर से इस बार वर्ल्डकप में जैसन होल्डर कप्तानी करेंगे। जैसन को 27 जनवरी 2019 को आधिकारिक ICC टेस्ट रैंकिंग के अनुसार दुनिया में सर्वप्रथम ऑल राउंडर का स्थान दिया गया है। जैसन 23 साल की उम्र में, वह सबसे कम उम्र के वेस्ट इंडीज के कप्तान बनाये गए थे। उन्होंने 2015 वर्ल्डकप क्वटरफाइनल में अपनी टीम का नेतृत्व किया जहां वे न्यूजीलैंड से हार गए थे। जैसन ने अब तक अपनी टीम के लिए 37 टेस्ट और 93 वन डे मैच खेलें हैं जिसमे उन्होंने 3,295 रन बनाये हैं।

गुलबदीन नाइब ( अफ़ग़ानिस्तान )

World Cup 2019 : क्रिकेट के इस महसंग्राम में ये 10 कप्तान अपनी टीम को बनाएंगे वर्ल्ड चैंपियन

अफ़ग़ानिस्तान की ओर इस बार वर्ल्डकप में गुलबदीन नाइब कप्तानी करेंगे। नाइब एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो दाएं हाथ के तेज-मध्यम गेंदबाज भी हैं। इन्हे अप्रैल 2019 में, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने असिब अफगान की जगह 2019 क्रिकेट विश्व कप से पहले नायब को टीम के नए वनडे इंटरनेशनल कप्तान के रूप में नामित किया। अब तक नायब ने अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से 41 वन डे और 38 T-20 मैचों को खेला है जिसमे उन्होंने 1,147 रन बनाये हैं और 38 विकटें भी चटकाईं हैं।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.