बिना मेहँदी सफ़ेद बालों को काला करने का ये है जबरदस्त घरेलू नुस्खा
आजकल लोगों के बाल असमय सफ़ेद हो रहे है| ऐसे में बालों में क्या लगाया जाए जो बालों को नुकसान ना करे और बाल काले भी जाए क्योंकि बाजार में बहुत सारे हेयर डाई मिलते हैं जो बालों को कलर करते हैं लेकिन ये सभी डाई हानिकारक केमकिल से बने होते हैं जो आपके बालों को नुकसान पहुंचाते हैं| जिसकी वजह से आपके बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं| इतना ही नहीं ये हानिकारक केमिकल आपके बालों का ड्राई बना देते हैं|
दरअसल बाल कलर करने का सबसे बेहतर विकल्प होता हैं, बालों में मेहँदी लगाना लेकिन बहुत सारे लोग अपने बालों में मेहँदी का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं| इसलिए आज हम आपको एक ऐसे हेअर डाई के नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बालों को नेचुरली कलर करेगा और आपके बालों को इस नुस्खे से किसी प्रकार की कोई हानी नहीं होगी और आपके बाल भी काले हो जाएंगे|
यह भी पढ़ें : इस नुस्खे को अपनाकर आप भी सिर्फ 5 मिनट में कोहनी, घुटनों और गर्दन के कालेपन से पा सकते हैं छुटकारा
सामग्री
(1) एलोवेरा जेल- 2 टेबलस्पून
(2) चुकंदर- एक
(3) इंडिगो पावडर- आधा कप
विधि
इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर जार ले और फिर इसके अंदर एलोवेरा काट कर डाल दे| अब इसके अंदर चुकंदर को काटकर डाल दे और फिर दोनों को पीस ले| आप इसे पीसने के लिए थोड़ा सा पानी डाल दे| अब इस घोल को कॉटन के कपड़े में छान ले ताकि आपको उसका रस ही मिले| अब इस घोल में इंडिगो पावडर मिलाकर पेस्ट बना ले|
अब इस पेस्ट को आप अपने सूखे बालों में लगा ले और आधे घंटे के लिए छोड़ दे ताकि सुख जाए, अब इसे साफ पानी से धो ले| आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक बार जरूर करे, इससे आपके बाल काले हो जाएंगे| दरअसल इस पेस्ट को लगाने से आपके बालों को एलोवेरा का पोषण मिलेगा| यदि आपके पास एलोवेरा नहीं हैं तो आप बाजार से एलोवेरा जेल लाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं| यह पेस्ट उन लोगों के लिए हैं जो मेहँदी का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं|