Viral

आज से बदल गया मुगलसराय जंक्शन का नाम, सीएम योगी समेत रेलमंत्री और शाह ने किया उद्घाटन

आज से बदल गया मुगलसराय जंक्शन का नाम, सीएम योगी समेत रेलमंत्री और शाह ने किया उद्घाटन

आज यानि 5 अगस्त की दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, उप्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ समेत रेलमंत्री पीयूष गोयल एक खास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बता दें कि ये गणमान्य वाराणसी से 15 किमी दूर पर अवस्थित मुगलसराय जंक्शन के नये नामकरण हेतु यहाँ जुटेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी में कोई कसर नहीं छोडी गई है। सम्पूर्ण रेलवे स्टेशन केसरिया रंग में रंगा गया है और परिसर में प्रवेश और निकास द्वार के साइनबोर्ड के साथ-साथ प्लेटफॉर्मों के नाम को भी बदला जा रहा है।

आज से बदल गया मुगलसराय जंक्शन का नाम, सीएम योगी समेत रेलमंत्री और शाह ने किया उद्घाटन

जून में ही हुई थी नाम बदलने की घोषणा

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की उद्घोषणा किया था। तत्पश्चात् जून महीने में मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी के बाद इस प्रस्ताव को रेल मंत्रालय के पास भेजा गया था। इस प्रस्ताव के अनुसार स्टेशन का नाम बदलकर आज से पंडित दीनदयाल उपाध्याय हो जायेगा। मुगलसराय रेलवे मण्डल के प्रबन्धक पंकज सक्सेना ने बताया कि रेलमंत्री रेलवे जंक्शन के नए नाम की घोषणा करने के साथ ही उसके यार्ड को स्मार्ट यार्ड बनाने, रूट रिले इंटरलाकिंग तथा रेलवे स्टेशन पर अन्य विकास कार्य कराने की घोषणा भी कर सकते हैं। सक्सेना ने आगे बताया कि वे ‘एकात्म एक्सप्रेस’ ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

पं० दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर होगा नामकरण

आज से बदल गया मुगलसराय जंक्शन का नाम, सीएम योगी समेत रेलमंत्री और शाह ने किया उद्घाटन

मुगलसराय जंक्शन का निर्माण सन् 1862 में हुआ था। चंदौली से सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि ‘एकात्म मानववाद’ का संदेश देने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विचारक पं० दीन दयाल उपाध्याय फरवरी 1968 में मुगलसराय रेलवे स्टेशन के पास ही संदिग्धावस्था में मृत पाए गए थे। उन्होंने कहा कि उपाध्याय महान चिंतक थे। आज केंद्र हो या फिर राज्य सरकार उपाध्याय जी के नक्शेकदम पर चलकर आम जनता के कल्याण के हित में कार्यरत है।

बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेकेंग़े योगी आदित्यनाथ

आज से बदल गया मुगलसराय जंक्शन का नाम, सीएम योगी समेत रेलमंत्री और शाह ने किया उद्घाटन

बताते चलें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर एक बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वे यहां से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित तमाम केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुग़लसराय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चंदौली प्रस्थान करेंगे नामकरण कार्यक्रम के पश्चात् रात्री में वे सर्किट हाउस में लगभग हर वर्ग के लोगों से मिलेंगे और वाराणसी में हो रहे विकास कार्यो पर विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी सोमवार को भोर में दशाश्वमेध या मणिकर्णिका घाट जाएंगे। वहाँ गंगा स्नान के पश्चात् वो बाबा विश्वनाथ दरबार में मत्था टेकेंगे। उसके बाद दोपहर तक वे लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे।

( लगातार youthtrend के खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक और ट्विटर पर लाइक करें )

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.