CEO और MD में आखिर क्या होता है अंतर? यहां जानें
आपने सीईओ, एमडी, डायरेक्टर और चेयरमैन के पद के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप इन सभी पदों के बीच का अंतर, एक कंपनी के अंदर इनका काम क्या होता है, के बारे में जानते हैं| यदि नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन सभी पदों के बीच क्या अंतर होता हैं और इनका काम क्या होता है| दरअसल एक कंपनी को स्थापित करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं इसलिए एक कंपनी के लिए ये लोग बहुत खास होते हैं|
ये होता हैं अंतर सीईओ, एमडी, डायरेक्टर और चेयरमैन में
(1) चेयरमैन
चेयरमैन वह व्यक्ति होता हैं जिसकी कंपनी में सीईओ, सीओओ, एमडी, सीएमडी काम करते हैं| यह व्यक्ति कंपनी का मालिक होता हैं इसलिए यह कंपनी का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति होता हैं| इसके शक्तिशाली होने का एक कारण यह भी हैं कि चेयरमैन को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में सीईओ कंपनी को रिपोर्ट देता हैं| लेकिन यदि किसी वजह से चेयरमैन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में नहीं आ पाता हैं तो बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स समूह में से किसी को कुछ समय के लिए चेयरमैन नियुक्त कर देता हैं, जिससे कंपनी की हानी ना हो|
(2) बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स
इस समूह में चेयरमैन, लीडर होता हैं और बाकी के सदस्य शेयरहोल्डर्स को रिप्रजेंट करते हैं|
(3) सीईओ
सीईओ का पूरा नाम मुख्य कार्यकारी अधिकारी होता हैं, इसका काम किसी कंपनी के दिन-प्रतिदिन के मामलों को संभालना और दूसरों से कंपनी की रणनीति के हिसाब से काम करवाना होता हैं| यदि आज के समय में देखे तो सीईओ, चेयरमैन और बोर्ड डायरेक्टर्स के बाद किसी कंपनी में सर्वोच्च पद होता हैं|
(4) सीएमडी और एमडी
सीएमडी का पूरा नाम मुख्य प्रबंध निदेशक और एमडी का पूरा नाम प्रबंध निदेशक होता हैं| जिस तरह से सीईओ एक कंपनी का मार्गदर्शक होता हैं, उसी तरह से एमडी एक कंपनी का निर्देशक होता हैं| अर्थात जो निर्देश एमडी और सीएमडी को अपने सीईओ से मिलता हैं उसी प्रकार वह काम अपने कर्मचारियों से करवाता हैं| एक एमडी का कार्यकाल पाँच साल से ज्यादा का नहीं हो पाता हैं, किसी कंपनी में एमडी की व्यस्तता के चलते उसके सहायता के लिए एक सीओओ की नियुक्ति की जाती हैं, सीओओ एमडी की सहायता के अलावा और भी काम करता हैं, जैसे किसी कंपनी के कर्मचारी ने किसी ग्राहक से सही ढंग से बात नहीं की तो उसे सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देना पड़ता हैं या फिर किसी नए प्रॉडक्ट की लांचिंग पर, उसे किसी प्रकार इस्तेमाल करना होता हैं आदि की जानकारी भी सीओओ देता हैं|
टॉप एलईडी ब्रांड कंपनी Opple India ने पेश की एलईडी हाइवे इकोमैक्स