Vodafone Idea का धांसु ऑफर, 1 साल के लिए FREE में मिलेगा Netflix और प्रतिदिन 2GB डेटा
इस समय भारत में दूरसंचार कपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा अपने चरम पर है, कोई भी कंपनी अपने ग्राहकों को खोना नहीं चाहती साथ ही नए कस्टमर्स भी जोड़ते रहने चाहती है। इंटरनेट का इतेमाल करने वाले लोगो की संख्या में उछाल तब आया जब से देश में Jio आ गयी उसके बाद से ही प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी। इसी वजह से दो बड़ी दूरसंचार कम्पनियां Vodafone और IDEA का मर्जर हो गया जिससे कि प्रतिस्पर्धा कम हो और फायदा भी कमाया जा सके। Vodafone Idea का धांसु ऑफर इसके पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों यूज़र्स को लुभाने के लिए नए ऑफर्स लेकर आया है।
भारत में इस समय 483 मिलियन इंटरनेट यूज़र हैं जो कि दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं। हालांकि इस विलय के बावजूद इसके कुछ समय से भारतीय टेलीकॉम बाजार में Vodafone बहुत अच्छा नहीं चल रहा है। टेलिकॉम ऑपरेटर Vodafone केवल अपने प्रतिद्वंद्वियों को तेज दर पर ग्राहकों को खो रहा है। लकिन वोडाफोन ने अभी तक हार नहीं मानी है और अभी भी अपने ग्राहकों को नेटवर्क से जुड़े रहने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। यही वजह है की Vodafone अपने ग्राहकों के लिए यह शानदार ऑफर लेकर आया है।
क्या है Vodafone Idea का धांसु ऑफर
वोडफोन मर्जर के बाद अपने ग्राहकों को बनाये रखने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आ रहा है। आपको बता दें कि वोडाफोन ने सैमसंग के साथ एक साझेदारी की है जिसके तहत प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए नए लाभ दे रहा है। लेकिन हमेशा की तरह, प्रीपेड ग्राहकों की तुलना में पोस्टपेड ग्राहकों को अधिक अधिक लाभ मिल रहा है।
Vodafone अपने ग्राहकों को 1 साल का मुफ्त Netflix सब्सक्रिप्शन और 2 जीबी डेटा प्रतिदिन 365 दिन के लिए दे रहा है। इस ऑफर का लाभ उन vodafone ग्राहकों को मिलेगा जो नया सैमसंग गैलेक्सी एस 10 खरीदने का विकल्प चुनते हैं। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए, सैमसंग गैलेक्सी एस 10 खरीदने वाले ग्राहकों को वोडाफोन वेब-स्टोर से सैमसंग गैलेक्सी एस 10 का कोई भी मॉडल खरीदना होगा। इस ऑफर में सैमसंग गैलेक्सी S10 + और गैलेक्सी S10E शामिल हैं। ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए, सभी ग्राहकों को खरीदारी पूरी करने से पहले कूपन कोड “MYVODA” का उपयोग करना होगा।
एक बार जब ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी एस 10 खरीद लेता है, तो फिर उसे 499 रुपये या उससे अधिक के वोडाफोन पोस्टपेड प्लान की सदस्यता लेना होता है। ग्राहकों को सैमसंग गैलेक्सी S10 डिवाइस में उसी वोडाफोन का ऑफर पाने के लिए Vodafone के सिम का उपयोग करना होगा जिसे उन्होंने खरीदा था। 72 घंटों के बाद, ग्राहक को My Vodafone App के भीतर RED बॉक्स में दिखाई देने वाले Netflix ऑफ़र का चयन करना होगा। यह 1 साल के Netflix सब्सक्रिप्शन को सक्रिय करता है जिसकी कीमत 6,000 रुपये है।
हालाँकि Vodafone Idea का धांसु ऑफर का लाभ इसके पोस्टपेड यूजर्स के लिए है मतलब Netflix सब्सक्रिप्शन का ऑफर इन्हे मिलेगा जबकि प्रीपेड यूज़र्स को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन 365 मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स का भी फायदा मिलेगा। इस फायदा IDEA ग्राहकों को भी दिया जायेगा।