Viral

कभी पंखा तो कभी मोबाइल और अब बल्ब चुराते कैमरे में कैद हुई UP Police, देखें Video

UP Police : पुलिस की उपस्थिति आम जनता के मन में एक सुरक्षा की भावना जगाती है, क्योंकि बड़े-बड़े अपराधी भी इनके नाम से खौफ खाते है। लोग चोरी-डकैती से लेकर न जाने कई ऐसी समस्याएं है, जिन्हें लेकर जनता पुलिस के पास जाती है। लेकिन जरा सोचिए अगर खाकी ही अपराध में संलिप्त दिखे तो फिर जनता क्या उनपर भरोसा कर पाएंगी। क्या वो खुद को सुरक्षित महसूस करेगी, शायद नहीं। हम ये बाते इसलिए कह रहें क्योंकि अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पुलिसकर्मी को बल्ब चुराते देखा गया है, जो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये Viral वीडियो UP Police का बताया जा रहा है। जिसे देख लोग UP Police की जमकर किरकिरी कर रहें है, तो चलिए हम भी जानते है कि आखिर इस मामले में कितनी सच्चाई है और वीडियो यूपी में कहां का है।

UP Police : यहां का है वायरल वीडियो

UP Police

दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल वीडियो हो रहा है वो UP के प्रयागराज के फुलफुर थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसमें एक दरोगा को LED बल्व चुराते हुए देखा जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दरोगा धीरे-धीरे बल्ब की तरफ आता है और इधर-उधर देखने के बाद धीरे से बल्ब को टच कर देखता है और इसके बाद वह बल्ब निकालकर अपनी जेब में रख लेता है, फिर वहां से वापस चला जाता है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है।

तोजी से वायरल हो रहा LED बल्ब चुराते दरोगा का वीडियो

बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहें है। एक यूजर ने कंमेट में तंज कसते हुए लिखा UP Police Jindabad तो एक अन्य यूजर ने हंसने की इमोजी लगाई, ऐसे कई तरह की प्रतिक्रियाएं लोग इस वीडियो को देखकर कर रहें है। इस तरह का वीडियो सामने आना ये पुलिस को छवि को धूमिल करने जैसा ही है।

इससे पहले भी वायरल हुआ था ऐसा वीडियो

बता दें कि अभी हाल में एक ऐसा ही वीडियो और वायरल हुआ था जो यूपी के कानपुर का था, इस वीडियो में पुलिसकर्मी को सड़क किनारे सो रहे एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी करते हुए देखा गया था। पुलिसकर्मी की यह पूरी हरकत सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी, जिसके बाद उसपर कार्रवाई की गई।

बता दें कुछ वक़्त पहले ऐसा ही एक और विडियो वायरल हुआ था जिसमे सीसीटीवी में साफ़ देखा जा सकता था कि किस तरह रात में पेट्रोलिंग करते पुलिस वाले गाडी में आते हैं और सुनसान पड़े घर में से टेबल फैन उठा ले जाते हैं, बाद में शिकायतकर्ता जब उसे थाने में लेने आता है तो वो इस बात से साफ़ मुकर जाते है. हालाँकि जब कैमरे की रिकॉर्डिंग दिखाई जाती है तो पंखा वापिस कर दिया जाता है. ऐसे में सवाल ये है कि UP Police के ये जवान आखिर इस तरह की ओछी हरकत कर ही क्यों रहे हैं.

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें