दुखद : बॉलीवुड ने खोया एक और नायाब सितारा, नहीं रही कोरियोग्राफर सरोज खान
कोरियोग्राफ़र सरोज खान के निधन की खबर सुन कर दुःख हुआ। ‘हवा हवाई’, ‘एक दो तीन’, ‘धक धक करने लगा’ और ‘डोला रे डोला’ जैसे डान्स नम्बर्स सरोज खान की यादों को ज़िंदा रखेंगे। एक बैक्ग्राउंड डान्सर से सफल कोरियोग्राफ़र बनने का सफ़र प्रेरणा देता रहेगा।
Choreographer Saroj Khan passes away at the age of 71, in Mumbai. She was admitted to hospital on June 20 after she complained of breathing issues. pic.twitter.com/yxypJddLh7
— ANI (@ANI) July 3, 2020
20 जून से ही भर्ती थीं सरोज खान
सांस लेने में तकलीफ महसूस होने की वजह से सरोज खान 20 जून से ही अस्पताल में भर्ती थीं। मगर आज अचानक ही दिल का दौर पड़ने के बाद उन्हें मुम्बई के अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि सरोज खान 71 वर्ष की उम्र में हम सभी को छोड़ कर चलीं गईं।