Unique Village : ऐसा अनोखा गांव, जहां दशकों से बिना कपड़ों में रह रहे लोग, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
Unique Village : दुनिया में कई ऐसी जगह है जहां अजीबोगरीब चीजों, परंपराओं होती आ रही है जो आज के समय से काफी ज्यादा विपरीत है या फिर बहुत से लोग भी हैं जो इसी तरह की परिस्थिति में आज भी जी रहे हैं। कहीं-कही तो कुछ ऐसा देखने और सुनने को मिल जाता है कि जिसपर यकीन कर पाना बड़ा मुश्किल सा हो जाता है। जिसे जानकर मन में कई सवाल (Question) उठने लगते है साथ ही हैरानी भी होती है। लेकिन आज हम आपको दुनिया (World) के एक ऐसे अनोखे गांव (Unique Village) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे और आप सोचेंगे कि आखिर आज के इस आधुनिक समय में भी ऐसा कैसे संभव है।
दरअसल, दुनिया में एक गांव (Unique Village) ऐसा भी है, जहां के लोग कभी कपड़े (Clothes) ही नहीं पहनते। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा हो ही नहीं सकता है या फिर आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि कहीं गरीबी के कारण तो ऐसा नहीं है। जी ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं है, यहां के लोगों के पास धन-दौलत की कोई कमी नहीं है, इसके बावजूद यहां के लोग ऐसा करते हैं। चलिए जानते हैं अखिर कौन सा अनोखा गांव (Unique Village) है ये और इसके पीछे की कहानी (Story) क्या है?
कहाँ स्थित है ये Unique Village
यह गांव ब्रिटेन (Britain) के हर्टफोर्डशायर के ब्रिकेटवुड में दूर स्थित एक छोटा सा गांव (Village) स्पीलप्लाट्ज (Spielplatz) है, जहां पिछले 85 सालों से लोग निर्वस्त्र (Without Clothes) ही रहते आ रहे हैं। महिला (Women) हो या पुरुष (Men), बच्चे हों सा बुजुर्ग कोई भी यहां पर कपड़े नहीं पहनता है। मजे की बात यह है कि इन्हें इसमें कुछ भी असहज नहीं लगता है। इस गांव के लोग पूरी तरह से शिक्षित (Educated) हैं। धन-दौलत भी है, लेकिन, इसके बावजूद यहां लोग बिना कपड़ों के ही रहते हैं।
गांव में आने वाले टूरिस्ट को भी मानना पड़ता है यह नियम
रिपोर्ट के अनुसार, इस अनोखे गांव (Unique Village) की खोज साल 1929 में इसुल्ट रिचर्डसन (isult richardson) ने की थी। जब उन्होंने इस गांव (Village) की खोज की तो फैसला किया कि वह चकाचौंध की दुनिया से दूर इस गांव में अपना जीवन बिताएंगे। इस गांव में पब (Pub), स्वीमिंग पूल, क्लब (Club) की भी व्यवस्था है। इतना ही नहीं जो लोग इस गांव को देखने आते हैं उन्हें भी इन नियमों (Rules) का पालन करना पड़ता है।
‘ठंड में कपड़े पहन सकते लोग’
हालांकि, अगर सामान लेने के लिए कोई भी शहर (City) या कहीं और जाता है तो कपड़े (Clothes) पहनता है। वहीं, लौटते ही सब बिना कपड़ों के हो जाते हैं। इसके अलावा जब ज्यादा ठंड (Winter) पड़ती है तो लोगों को कपड़े पहने की आजादी (Freedom) है, या फिर किसी और कारण से किसी को कपड़े पहनने की इच्छा होती है तो वह पहन सकता है। वहीं, लोग इस तरह से आपस में घुले मिले हैं कि उन्हें इस बात को लेकर बिल्कुल ही तकलीफ नहीं होती कि वह बिना कपड़ों के हैं।
कई सामाजिक संस्थाओं ने किया विरोध
शुरू में कई लोगों और सामाजिक संस्थाओं (Social Organization) ने इस गांव (Village) के लोगों का विरोध किया था। लेकिन सभी को स्वतंत्रता के साथ जीने का अधिकार है तो उसी कारण विरोध बंद हो गया और लोग निर्वस्त्र होकर जिंदगी जीते हैं। पिछले 85 साल से इस गांव के लोग इस प्रकार से अपना जीवन व्यतीत (Spend) कर रहे हैं। प्राकृतिक (Natural) अवस्था में ही जीते हैं।
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें