30 मई गुरुवार एकादशी पर करें 1 चुटकी हल्दी का ये उपाय, हर कष्ट हो जाएंगे दूर
30 मई 2019, गुरुवार यानि आज अपरा एकादशी का पर्व हैं, यह एकादशी गुरुवार के दिन पड़ने के कारण इसकी महत्ता बढ़ गयी हैं, इसके अलावा इस दिन खास संयोग बन रहे हैं| इस एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश होता हैं, इसके साथ धन-सम्पदा में वृद्धि भो होती हैं| ऐसे में आज हम आपको एक हल्दी का छोटा सा उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे एकादशी के दिन करने से आपके सभी कष्ट दूर होंगे|
उपाय
इस उपाय को करने के लिए एकादशी के दिन प्रात: स्नान करे, स्नान करने के पानी में थोड़ी सी हल्दी डाले| हल्दी भगवान विष्णु को बहुत प्रिय होती हैं, इस तरह से स्नान करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती हैं| स्नान के पश्चात पीले रंग के स्वच्छ वस्त्र धारण करे, अब आप अपने घर के मंदिर के सामने आसन बिछा कर बैठ जाए| अब मंदिर में एक लोटे में शुद्ध जल भरकर रख ले और एक अन्य किसी बर्तन में थोड़ा सा गंगा जल ले, अब दोनों ही पात्र में थोड़ी-थोड़ी सी हल्दी डाल दे|
अब भगवान विष्णु के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाए, वैसे दीपक के नीचे चावल रखा जाता हैं| लेकिन एकादशी के दिन चावल का इस्तेमाल ना करे| इसलिए इस दिन एक छोटा सा कपड़ा बिछाकर उसके ऊपर दीपक रखे, अब धूपबत्ति जला दे| दीपक और धूपबत्ति जलाने पर, थोड़ी सी हल्दी में जल मिलाये और इससे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को तिलक लगाए| अब भगवान विष्णु को पीले रंग के फूल और मिठाई चढ़ाये, भोग लगाने के पश्चात तुलसी दल चढ़ाएँ, तुलसी दल के बिना भगवान विष्णु की पूजा अधूरी मानी जाती हैं|
अब भगवान विष्णु का महामंत्र ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का 108 जाप करे| अब भगवान विष्णु से और माता लक्ष्मी से अपनी और अपने परिवार की समस्याओं के निराकरण की प्रार्थना करे, प्रार्थना के पश्चात हल्दी मिला हुआ जो गंगा जल हैं, उसे अपने घर के मुख्य दरवाजे पर छिड़क दे, इसके पश्चात पूरे घर में छिड़क दे|
यह भी पढ़ें : माता लक्ष्मी हमेशा आखिर क्यों दबाती रहती हैं भगवान विष्णु के पैर, जानें क्या है इसके पीछेे का रहस्य
ऐसा करने से माँ लक्ष्मी आपके घर में स्थायी रूप से निवास करती हैं, इसके पश्चात आप अपने घर के सभी सदस्यो का हल्दी से तिलक करे| अब दूसरे दिन उठकर स्नान आदि करके लोटे वाले जल को ले और इसमें थोड़ा साबूत चावल डाल दे, अब इसमें थोड़ी सी चीनी भी डाल दे और इस जल से भगवान सूर्य को अर्घ्य दे, अब मंदिर में रखे प्रसाद को परिवार के सभी सदस्यों में बांटे| इस उपाय को आप एकादशी के दिन करे|ऐसा करने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश होता हैं, इसके साथ धन-सम्पदा में वृद्धि भो होती हैं