Viral

Life Partner चुनते समय इन बातों पर जरुर दें ध्यान, वरना जिंदगी भर करते रह जायेंगे अफ़सोस

Life Partner : हर इंसान के जीवन का अहम पड़ाव होता है शादी, क्योंकि इससे आपकी आने वाली जिंदगी जुड़ी होती है। इसलिए शादी का फैसला हमेशा सोच-समझकर करना चाहिए, खासकर अपने पाटर्नर का चुनाव करते समय। क्योंकि आपको अपनी आनेवाली जिंदगी, सुख-दुख, अच्छा-बुरा समय सबकुछ उसके साथ ही बिताना पड़ता है। गलत जीवनसाथी (Life Partner) का चुनाव आपको पूरी जिंदगी पछतावे के शिवाय कुछ नहीं देगा। इसलिए कहा जाता है शादी करना जितना आसान होता है, इसे निभाना उतना ही मुश्किल। आज हम आपको बताएंगे कि आप किन खूबियों को देखकर अपने सही Life Partner का चुनाव कर सकते है।

Life Partner चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान

Life Partner

अक्सर देखा जाता है कि अगर Life Partner ठीक नहीं मिलता तो छोटी-छोटी बातें भी बड़ी हो जाती हैं और अगर Life Partner आपकी पसंद का है तो जिंदगी का लंबा सफर भी छोटा महसूस होने लगता है। तो आइए जान लेतें है कि Life Partner चुनते समय किन बातों पर ध्यान दें। 

दवाब में न लें फैसला

शादी करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप दवाब में आकर किसी से शादी का निर्णय न लें, क्योंकि दबाव के कारण कई लोग जिंदगी भर अपने पार्टनर के साथ खुश नहीं रहते हैं, इसलिए अगर आपको अच्छे पार्टनर की तलाश है तो सबसे पहले ये प्रेशर खत्म कीजिए। अब दबाव की बात करें तो ये किसी का भी हो सकता है, चाहे वो आपके परिवार, दोस्त, रिश्तेदारों का किसी का भी हो सकता है। तो शादी से पहले किसी भी तरह का दबाव और तनाव न रखें शांत मन और समय लेकर ही अपने Life Partner का चुनाव करें।

Life Partner


सिर्फ लुक्स पर ना जाएं

अक्सर बहुत से लोग सुंदरता देखकर शादी के लिए हां कर देते है, तो भूलकर भी ऐसा बिल्कुल न करें। अगर आप अपने पाटर्नर की सुंदरता देखकर उससे शादी कर रहें है, तो आपका ये फैसला गलत होगा। क्योंकि जरुरी नहीं की जो इंसान चेहरे से सुंदर हो वो मन का भी अच्छा हो। हां ये बात तो सच है कि आज के समय में लोग सुंदरता को पहले देखते है, लेकिन आप सुंदरता के साथ-साथ उसकी समझदारी, अच्छे व्यवहार और चरित्र को भी देखें। वरना आपको जीवन भर अपने निर्णय को लेकर पछतावा हो सकता है, क्योंकि जिंदगी सुदंरता से नहीं बल्कि आप दोनों के व्यवहार से ही चलेगी।

Life Partner

घर वालों से पहले अपनी खुशी भी देखें

वहीं कुछ ऐसे भी होते है जो घर वालों की खुशियों का सोचकर शादी के लिए हां कह देते है, अच्छी बात है अपने परिवार और घरवालों की खुशी देखना। लेकिन पाटर्नर के साथ जीवन आपको व्यतीत करना है, तो आप अपनी खुशी भी देखिए कि आपको कैसा Life Partner चाहिए।

जल्दी से जल्दी पार्टनर की आदतों को समझ लें

शादी से पहले जितना हो सकें अपने जीवनसाथी के आदतों को जान लें, जैसे उसकी पसंद नापसंद उसका नेचर ये सारी चीजें आप जरुर समझें और जाने। क्योकिं आपको पूरी जिदंगी साथ बितानी है, इसलिए उसे जानने में देर करना आपके लिए ही ठीक नहीं होगा। कई बार ऐसा होता है कि इंसान जल्दबाजी में जिससे शादी करना चाहता है, उसे पूरी तरह से नहीं जान पाता। वो सोचता है कि शादी के बाद जान लेंगे लेकिन ऐसा सोचना गलत साबित हो सकता है, आप जितना जल्दी अपने होने वाले Life Partner को जान पाएंगे उतना बेहतर होगा।

Life Partner

शादी के बाद बदलने की सोच न रखें

अक्सर लोगों को देखा जाता है कि शादी से पहले पार्टनर की कोई आदत ठीक नहीं लगती है तो वो सोचते हैं कि शादी के बाद इसे बदलवा देंगे। ऐसा सोचना गलत नहीं है कि आपका पार्टनर उस आदत को नहीं बदलेगा, लेकिन जरूरी नहीं कि वो इस आदत को बदल ही लें। तो ऐसा बिल्कुल भी न सोचें कि शादी के बाद कोई आदत बदल ही जाएगी।

समस्याओं को सुलझाने में माहिर

किसी की मैरिड लाइफ तभी अच्छी हो सकती है, जब जीवनसाथी के अंदर समस्याओं का समाधान करने का गुण हो, जिससे वो जीवन में आई कठिन से कठिन परिस्थितियों का समाधान आसानी से कर सकें।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें