पति को वश में करने का ये है अचूक मंत्र, नजर उठाकर भी नहीं देखेंगे अन्य स्त्री को, एकबार अाजमाकर देखें
अक्सर पति और पत्नी में झगड़े होते ही रहते है जो की आम बात है। लेकिन कभी-कभी यही झगड़ें इतनें बड़े हो जाते है, जो बहुत ही ज्यादा चिंताजनक होती है इससे दाम्पत्य जीवन टूटने का खतरा भी होने लगता है। घर में सुख और शांति बनी रहे ये तो सभी की इच्छा होती है लेकिन ऐसा संभव नही होता पति-पत्नी के विवाद हर घर में होते ही रहते है। जो विवाद कभी कभी ज्यादा बढ़कर पति और पत्नी दोनों के बिच दरार ला देता है या फिर दोनों को अलग-अलग कर देता है। जब दाम्पत्य जीवन टूटने के कगार पर पहुँच जाता है।
यह भी पढ़े : रुक गई है शादी या अटक गया है कोई भी काम तो पान के पत्ते से करें ये टोटका, मिल जाएगा समाधान
तब पति-पत्नी के बिच में किसी भी प्रकार की मन में एक दुसरे के प्रति खटास व कटुता उत्पन्न हो जाती है जो पारिवारिक जीवन को पूरी तरह तहस-नहस कर देता है। ऐसे बहुत से परिवार में देखने को मिलता है जहाँ पत्नी के बस में पति नहीं होते हैं। पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता नही पायी जाती है लेकिन पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता और पारिवारिक जीवन में मिठास लाने के लिए हमारे शास्त्रों में अचूक उपाय बताए गए हैं। जो आज हम आपको बताने जा रहे है, ऐसे कुछ शास्त्रीय उपाय के बारे में जिसका उपाय करने पर पति-पत्नी में हमेशा माधुर्यपूर्ण संबंध बना रहता है। आइये जानते है-
ये है मंत्र और विधि :
अपने पार्टनर वश में करने के लिए सिद्ध योग में दिए ‘जय जय सर्वव्यान्नमः स्वाहा’ इस मंत्र का प्रयोग करे। जिसे आप अपने वश में करना चाहते हैं, उसके नाम के आगे ये मंत्र जोड़ दें। इसके बाद इस मंत्र का1100 बार जाप करें। जाप खत्म होने के बाद प्रेमपूर्वक अपने पार्टनर को पान खिलाएं। पारिवारिक जीवन में मधुरता बनाये रखने के लिए इस मंत्र का प्रयोग पति-पत्नी में से कोई एक या फिर दोनों ही प्रतिदन इस मंत्र का 5 बार माला जाप 21 दिनो तक कर सकते है। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपके संबंध अच्छे होने लगेंगे, आपस में प्यार बढेगा, लड़ाई झगड़े कम होने लगेंगे और परिवार में शांति भी बनी रहेगी।
अक्सर ऐसा देखा गया है पति और पत्नी में होने वाले झगड़े मंगल दोष के कारण होते है। प्रायः पति-पत्नी में आपसी विवाद मंगल दोष के कारण होता ही रहता है। अगर आप भी आपसी झगड़ो से परेशां है या छोटी छोटी बातो में मामला हद से आगे बढ़ जाता है तो इस विवाद को दूर करने के लिए पति-पत्नी में से केवल कोई एक या फिर दोनों ही पति-पत्नी मिलकर हर मंगलवार का व्रत करें और हनुमान जी को लाल बूंदी, सिंदूर व चोला चढ़ाएं तो इससे होने वाली लड़ाईयां नहीं होगी। धीरे-धीरे आपके संबंध भी काफी अच्छे हो जाएंगे।