चाहे कितनी भी काली हो प्लास्टिक या स्टील की चाय छन्नी, एक मिनट में हो जाएगी साफ
सुबह-सुबह हर किसी को गरमा-गरम चाय पीने के लिए चाहिए होती हैं लेकिन चाय को जिस छन्नी से छाना जाता हैं वो चाय की छन्नी कुछ दिनों बाद बहुत गंदी हो जाती हैं जो देखने में बहुत खराब लगती हैं। दरअसल गंदी चाय की छन्नी को साफ करने में बहुत ज्यादा मेहनत लगता हैं| लेकिन आज हम आपको चाय की छन्नी साफ करने के ऐसे तरीके के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी चाय की छन्नी कुछ मिनटो में साफ हो जाएगी और एकदम नई नजर आयेगी, आज हम आपको तीन तरह से चाय की छन्नी को मात्र 1 मिनट में साफ करने के तरीके बताने वाले हैं|
यह भी पढ़ें : मौत को दावत देती हैं ये 4 दवाइयां, विदेशों में है बैन लेकिन भारत में हर कोई इसे खाता है
(1) चाय के प्लास्टिक छन्नी को साफ करने के लिए कोई भी नहाने के साबुन को अपने छन्नी पर लगा कर 15 मिनट के लिए रख दे| अब टूथब्रश की सहायता से इसे रगड़-रगड़ कर साफ कर लीजिये।
(2) बता दें की एक मिनट में स्टील की छन्नी को साफ करने के लिए सबसे पहले गैस को ऑन करके इस छन्नी को बर्न कर लीजिये, ऐसा करने से स्टील की छन्नी पर जमी गंदगी जल जाएगी| अब छन्नी को पूरी तरह से साफ करने के लिए किसी पुरानी टूथब्रश में कोई डिश वॉश लगा करके छन्नी को अच्छे से साफ कर लीजिये| ऐसे साफ करने सा कुछ मिनटो में ही आपकी चाय की छन्नी साफ हो जाएगी|
(3) तीसरे तरीके से स्टील के चाय की छन्नी साफ करने के लिए सबसे पहले सफ़ेद विनिगर में बेकिंग सोडा डालकर मिला लीजिये| अब इस मिश्रण में चाय की छन्नी को चार से पाँच घंटे के लिए डुबो कर रख दीजिये| अब पुराने टूथ ब्रश की सहायता से इसे साफ कर लीजिये| अब इसे और अच्छे से साफ करने के लिए टूथ ब्रश में डिश वॉश लगाकर अच्छे से साफ कर लीजिये|