मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र के साथ अन्य योजनाओं पर अब मिलेगा इतना ब्याज
सरकार ने ब्याज को लेकर एक बहुत ही बड़ा ऐलान किया है और बहुत सारे बदलाव भी किये हैं, यह हम जैसे साधारण लोंगो के लिए बहुत अच्छी खबर है| मोदी सरकार के इस फैसले को सुनकर उन लोंगो में बहुत ख़ुशी का माहौल है जो किसी योजना में अपना कुछ रकम निवेश करते हैं| सेंट्रल गवर्नमेंट ने PPF यानि public provident fund (सामान्य भविष्य निधि ), सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, NSC (राष्ट्रीय बचत पत्र ) और कम समय के लिए Deposite स्कीम में पूँजी लगाने वाले के लिए रिलीफ दिया है|
यह भी पढ़ें : आम लोगों को जालसाजों से बचाने RBI भेज रहा ये 7 SMS, आपको भी मिला क्या ?
श्रम मंत्रालय ने इन सारी स्कीमों पर 0. 4 फीसदी ब्याज को बढ़ाने की घोषणा की है| सरकार ने वर्तमान में आय और व्यय की व्यवस्था के लिए साल की तीसरी तिमाही 1 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक इन योजना में पूँजी लगाने वाले के लिए बहुत बड़ी घोषणा की है |सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में मिलने वाले ब्याज को 8 .1 फीसदी से बढ़ाकर 8. 5 फीसदी कर दिया है|
सरकार ने किसान विकास पत्र पर मिलने वाले ब्याज को भी 7. 3 फीसदी से बढ़ाकर 7. 7 फीसदी कर दिया है| श्रम मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (ppf ) पर ब्याज दर को 7. 6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया है| राष्ट्रीय बचत पत्र (NNC ) मिलने वाले वर्तमान ब्याज दर 7. 6 फीसदी को बढ़ाकर 8 फीसदी करने की घोषणा कर दिया है|
स्कीम पहले और अब
PPF 7. 6 % 8 %
NNC 7. 6 % 8 %
सुकन्या समृद्धि योजना 8. 1 % 8. 5 %
किसान विकास पत्र 7. 3 % 7. 7 %
वास्तव में इन स्कीमों की ब्याज दरों में पिछली दो तिमाहीयों के दौरान कोई वृद्धि नहीं किया गया था| इसके साथ ही आपको यह भी बताते चलें की मोदी सरकार ने मार्च 2018 की तिमाही में इन सभी स्कीम को ब्याज की दरों में घटोत्तरी (कमी )की थी| वस्तुतः डाकघर का ब्याज दर 4 फीसदी ही रहेगा इसके ब्याज में किसी भी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है|