कंगना ही नहीं बल्कि ये 4 सितारे भी दे चुके हैं भीड़ हिंसा पर बयान, नुसरत ने तो कह दी ऐसी बात
हाल ही में फिल्म निर्देशक अदूर गोपालकृष्णन और अनुराग कश्यप समेत 49 हस्तियों ने देश के अलग-अलग हिस्सो में हो रही भीड़ हिंसा से चिंता जाहीर करते हुये प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, पत्र में लिखा गया हैं कि ‘अफसोस की बात है कि ‘जय श्री राम’ आज एक भड़काऊ युद्ध बन गया है। भारत के बहुसंख्यक समुदाय में राम का नाम पवित्र हैं।’ दरअसल पहली जनवरी 2009 से 29 अक्टूबर 2018 के बीच 254 धार्मिक पहचान आधारित हिंसा दर्ज की गई है। जबकि 2016 में दलितों पर अत्याचार के 840 मामले सामने आए हैं।’ ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि भीड़ हिंसा को लेकर कौन-कौन से कलाकारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं|
(1) अशोक पंडित
भीड़ हिंसा की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में 49 हस्तियों के हस्ताक्षर हैं| लेकिन इन हस्तियों का पलटवार करते हुये अशोक पंडित ने इन्हें बरसाती मेढंक कहा हैं| इन्होने कहा कि यदि हम अपने देश में जय श्री राम नहीं बोलेंगे तो कहां बोलेंगे।’ बता दें कि अशोक पंडित ने पत्र लिखने वाली 49 हस्तियों को पेड एजेंट बताया|
(2) नुसरत जहां
भीड़ हिंसा की घटनाओं के लेकर 49 हस्तियों के हस्ताक्षर वाले पत्र के बारे में तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने एक ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होने ट्वीट करते हुये लिखा कि ‘आज जहां हर कोई सड़क, बिजली, विमानन जैसे मुद्दों पर बात करने में व्यस्त है, मुझे इस बात की खुशी है कि हमारी सिविल सोसाइटी ने एक बहुत ही बुनियादी मुद्दा उठाया है, इंसान की जिंदगी। इसके आगे उन्होने लिखा कि खैर मुझे हमारे नागरिकों से बहुत सारी उम्मीद है कि वह अपनी आवाज उठाएंगे और हमारा काम करेंगे।
(3) स्वरा भास्कर
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भीड़ हिंसा की घटनाओं के बारे में लिखे गए 49 हस्तियों के पत्र का समर्थन किया। स्वरा ने कहा है कि ‘मॉब लिंचिंग आज देश में एक महामारी बन गई है जो फैलती जा रही है और मुझे नहीं लगता कि हम अपने चेहरे को किसी कठोर वास्तविकता से दूर कर सकते हैं और इसका गलत मतलब निकालने का कोई मतलब नहीं है। इसके आगे स्वरा ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि जहां इस तरह की घटनाएं हो रही हैं वहां के जिला अधिकारी इस मामले में पूरा ध्यान रखें।
(4) कंगना रनौत
भीड़ हिंसा की घटनाओं को लेकर कंगना ने भी अपने प्रतिक्रिया दी हैं| दरअसल इन 49 लोगों की चिट्ठी के जवाब में कंगना रनौत समेत 61 सेलिब्रिटीज ने खुला खत लिखा है। चिट्ठी लिखने वालों में अभिनेत्री कंगना रनौत, गीतकार प्रसून जोशी, वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर क्लासिकल डांसर और सांसद सोनल मानसिंह, और विवेक अग्निहोत्री शामिल हैं। खुला खत में लिखा गया है कि देश के 49 तथाकथित बुद्धिजीवियों ने एक बार फिर से चुनिंदा मामलों की ही आलोचना की है जो कि यह दर्शाता है कि राजनीतिक पूर्वाग्रह के चलते उन्होंने ऐसा किया हैं|
(5) अनुराग कश्यप
सूचना का अधिकार (संशोधन) विधेयक, 2019 और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण बिल (संशोधन) 2019 के संसद से पास होने पर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपनी राय रखी हैं| उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि ‘लोकसभा में बिल वही पास हो रहे हैं जिसमें सरकार का भला है और जो बिल नहीं बनाए जा रहे हैं, उसमें भी सरकार का भला है। इसके आगे उन्होने कहा कि लोगों के भले के लिए कोई अमेण्डमेंट भी होना चाहिए, RTI अमेण्डमेंट बिल पास हो गया। आतंकवादी करार कर के 6 महीने कस्टडी में रखने का बिल पास हो गया। लिंचिंग के खिलाफ भी एक बिल पास हो जाए तो मजाल TMC के गुंडों की या मायनॉरिटीज की, कि वो ऐसा करें| अनुराग कश्यप ने ये बातें प्रधानमंत्री को लिखे गए खत में लिखा हैं|
अगर पता हो जाएंगे ये 3 अधिकार तो, कभी नहीं लूट सकेगा आपको प्राइवेट अस्पताल
मोदी सरकार 2.0 के पहले Budget में क्या हुआ सस्ता और क्या क्या हो गया महंगा