ViralNews

प्रधानमंत्री पर भी लगा जुर्माना, बिना मास्क के आये थे नजर

Viral Desk | दुनिया भर में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) दिन पर दिन भयानक रूप धारण कर रही है। ऐसे में हर देश की सरकार कोरोना को लेकर लाॅकडाउन, गैदरिंग पर मनाही, मास्क न लगाने पर जुर्माना जैसे कदम उठा रही है लेकिन इस मामले में एक देश सबसे अलग है। इस देश में मास्क (Mask) पहनना अनिवार्य कर दिया है और ऐसा नहीं करनेवालों पर इतना भारी जुर्माना है कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। ना सिर्फ भारत बल्कि सभी देशों में मास्क और सोशल डिस्टेंस बना कर रखने पर काफी सख्ती की गयी है और अगर बिना मास्क के पकड़े गये, तो हर देश ने अपने नियम के अनुसार जुर्माने की राशि भी तय कर रखी है, कुछ इसी तरह से थाईलैंड ने भी इस नियम का पालन ना करने पर 640 डॉलर तक का, यानी करीब 47 हजार रुपये का जुर्माना तय कर रखा है। इस नियम का बेहद सख्ती से पालन किया जा रहा है।

Thailand के प्रधानमंत्री पर लगा जुर्माना

t

हाल ही में थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुथ चान ओचा ने अपनी एक मीटिंग की फोटो फेसबुक पर पोस्ट की थी, जिसमें वो बिना मास्क (Mask) के नजर आ रहे थे। इस पोस्ट पर वहां के निवासियों ने प्रधानमंत्री की कड़ी निंदा की। जिसके बाद बैंकाक के गवर्नर असाविन क्वानमुआंग ने फेसबुक पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री को नियम उल्लंघन के बारे में सूचित कर दिया गया है। औरप्रयुथ चान ओचा पर 190 डॉलर यानी करीब 14 हजार रुपए से ज्यादा का जुर्माना भी लगाया गया।

थाइलैंड में कोरोना के आंकड़े

Mask

भारत की तरह थाईलैंड भी कोरोना वायरस (Corona Virus) से बुरी तरह जूझ रहा है। सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं असफल साबित हो चुकी हैं और इसीलिए इस तरह के कड़े फैसलों से स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है। सोमवार से ही थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में मास्क (Mask) पहनना जरूरी किया गया है। ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि सोमवार को थाईलैंड में कोरोना के 2,048 नए मामले सामने आए और 8 लोगों की मौत हुई। ये लगातार चौथा दिन था, जब एक दिन में दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। जिसके बाद अब थाईलैंड में सख्ती शुरू हो गई है। इसके अलावा थाईलैंड भारत के यात्रियों के लिए अपनी सीमा शनिवार यानि 1 मई से बंद कर देगा। हालांकि थाईलैंड के नागरिकों को प्रवेश की छूट होगी। यह घोषणा नयी दिल्ली में थाईलैंड के दूतावास ने रविवार को की।