ऐश्वर्या को तलाक देने जा रहे हैं लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप, जानें कोर्ट में क्या बताई वजह
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए पटना के सिविल कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है। तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करने के बाद तेज प्रताप अपने पिता लालू यादव से रांची में मिलने के लिए रवाना हो गए|
यह भी पढ़ें : अगर आप भी करना चाहते हैं बिजनेस तो जान लें मोदी सरकार की ये स्कीम, इस नंबर पर भेजें मैसेज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या रॉय की शादी इसी साल 12 मई को हुयी थी और शादी के कुछ ही समय बाद उन्होने अपनी पत्नी को तलाक देने का फैसला कर लिया हैं| ऐसे में सवाल उठता हैं कि ऐसा क्या हुआ जो शादी के 6 महीने बाद ही वो अपनी पत्नी को तलाक देना चाहते हैं|
बता दें कि तलाक के कारण के बारे में अभी तक कुछ नहीं पता चला हैं और बेटी का रिश्ता ना टूटे इसलिए ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय भी सुलह कराने के लालू के घर पहुंच चुके हैं। तेज प्रताप ने अपनी याचिका में लिखा है कि ‘वह ऐश्वर्या के साथ इस रिश्ते को जारी नहीं रख सकते हैं। ऐश्वर्या से तलाक के बारे में तेज प्रताप के वकील यशवंत कुमार शर्मा ने कहा कि ‘वे एक-दूसरे के साथ नहीं रह सकते और तेज प्रताप यादव की तरफ से हिंदू मैरिज ऐक्ट के तहत अदालत में अर्जी दी गई है।
तेज प्रताप के वकील ने इसके आगे कहाँ कि इससे ज्यादा मैं कुछ और नहीं कह सकता।’ इसी साल 12 मई को चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी| बेटे के शादी में शामिल होने के लिए लालू यादव परोल पर जेल से पटना आए थे। बता दें कि इस शादी में देश के तमाम बड़े नेताओं और हस्तियों ने शिरकत किया था|