कम लागत में आप भी शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई
आजकल लोग नौकरी तो करते हैं लेकिन फिर भी उससे खुश नहीं रहते हैं। क्यूंकि कुछ लोग को छोड़कर बाकी लोग नहीं चाहते कि वे दूसरे की नौकरी करे। ऐसे लोग चाहते हैं कि उनका अपना खुद का बिजनेस हो। लेकिन बिजनेस करने के लिए उनके सामने सबसे पहले यही बात आती है कि इसमें काफी इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत पड़ेगी। आज हम अपने पोस्ट के माध्यम से आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसमें आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट कर के काफी फायदा ले सकते हैं।
कम लागत में शुरू होगा फ्रूट बार बिजनेस
आपने देखा होगा कि कहीं भी शादी हो या कोई और पार्टी हो वहां एक तरफ आपको फ्रूट बार का सेंटर देखने को मिल ही जाएगा। आप भी इस बिजनेस को शुरू कर के काफी मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने में आपको 12.82 लाख रु की लागत आएगी। इसके द्वारा आप करीब 60 टन फ्रूट बार तैयार कर लेंगे।इस बिजनेस को करने से आप 5 लाख 8 हजार रु कमा सकते हैं ।
यह भी पढ़ें-अगर आप भी शुरू करना चाहते हैं खुद का बिजनेस तो सरकार दे रही पैसों का सपोर्ट, यहाँ पढ़ें
ढाई लाख में दलिया मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट
आपको दलिया के बिजनेस शुरू करने में काफी ज्यादा पैसा नहीं लगता है। इसमें आपका करीब दो से ढाई लाख रु खर्च आएगा। आप इतने पैसे से 600 क्विंटल दलिया तैयार कर सकते हैं। और इस दलिया को आप 1200 क्विंटल के रेट से बेचते हैं तो 7 लाख 19 हजार रु का दलिया सेल कर सकते हैं । इस बिजनेस को करने से आपको 1 लाख 16 हजार तक इनकम हो सकता है।
आलू चिप्स बिजनेस
उपर हमने जो आपको बिजनेस बताया है उसके साथ साथ आप आलू चिप्स का भी बिजनेस भी कर सकते हैं। इसमें आपको केवल 2 से 3 लाख रु की लागत लगेगी। इस राशि में आप चिप्स बनाने की मशीन के साथ साथ उसके लिए रॉ मेटेरियल भी ले लेंगे। अगर आप अच्छी क्वालिटी के चिप्स बनाते हैं तो बहुत आसानी से आप हर महीने 30 से 40 हजार रु कमा सकते हैं। इस बिजनेस में जैसे – जैसे आपके बनाए गए चिप्स पॉपुलर होंगे वैसे आपके इनकम में भी वृद्धि होगी। अगर इस तरह आपकी कमाई होने लगी तो ये अंदाजा लगाया जा सकता है की आपकी सलाना इनकम 10 लाख से 15 लाख रु होगी।